6 माह की बच्ची का अपहरण करने वाले किन्नर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किन्नर द्वारा अपहरण बालिका को पुलिस की मदद से सुरक्षित माता पिता के पास पहुंचा दिया है। किन्नर होशंगाबाद जिले का रहने वाला है। जानकारी अनुसार जबलपुर निवासी आरती पत्नी अजय गोंड सलकनपुर मेला ग्राउंड में रहते है । 20 दिसंबर को बालिका के गायब होने पर मां आरती गोंड ने तत्काल पुलिस के पास पहुंची और एफ आई आर दर्ज कराई थी। पुलिस की पूछताछ में आरती गोंड ने बताया था कि बीते तीन-चार दिन से उनके यहां एक किन्नर आ रहा था। परिजन के मुताबिक बताएं गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने किन्नर की तलाश की तो सामने आया कि यह किन्नर होशंगाबाद का रहने वाला है । जिसका नाम मोहिनी है। पुलिस ने होशंगाबाद पुलिस से संपर्क किया और 18 जनवरी को आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर लिया।