मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उत्तराखण्ड में सड़क कनेक्टीवीटी से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कंडाली (बिच्छु घास) से बनी स्टॉल के साथ ही राज्य के अन्य स्थानीय उत्पाद भी भेंट किये। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से सी.आईआर.एफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन के लिए अनुरोध किया। केन्द्रीय संड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि सी.आईआर.एफ में राज्य को 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली प्रवास पर है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। दोनों के बीच यूसीसी को लेकर चर्चा हुई। साथ ही राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में भी सीएम ने शाह से मार्गदर्शन मांगा है। राज्य में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में भी सीएम ने शाह से मार्गदर्शन मांगा है। सीएम के अलावा शाह से उत्तराखंड में यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्ष व कुछ सदस्यों ने भी मुलाकात की। सूबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ आज बैठक कीइस अवसर पर कृषि सचिव दीपेंद्र चौधरी कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे बैठक में कृषि मंत्री ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है और भारी बारिश से किसान को हुए नुकसान की भरपाई करना सरकार की जिम्मेदारी है। कृषि सचिव तथा कृषि महानिदेशक को 27 जुलाई को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। केदारनाथ मंदिर परिसर में तस्वीर खींचने और वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। इसको लेकर बोर्ड भी लगाया गया है। इसके बावजूद कथावाचक मोरारी बापू की गृभग्रह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। मंदिर समिति ने स्पष्टीकरण दिया है कि किसी श्रद्धालु ने चोरी से तस्वीर खींच लिया है।सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही यह तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। समान नागरिक संहिता उत्तराखंड में लागू किए जाने और ड्राफ्ट फाइनल होने संबंधी कई बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की हैगृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि समान नागरिक संहिता को लेकर प्रदेश सरकार ने जो वादा किया था उसके अनुरूप ड्राफ्ट तैयार हो रहा हैजैसे ही ड्राफ्ट सरकार को प्राप्त होगा सरकार अध्यादेश के माध्यम से या फिर विधानसभा में कानून लाकर इसे उत्तराखंड में लागू कर देगी। बॉलीवुड के मशहूर गायक मुकेश चंद माथुर (मुकेश) के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमचंद अग्रवाल ने उन्हें याद करते हुए कहा कि आज नही कई दशकों से लोग मुकेश जी के जीवंत गीतों को सुनते हुए बड़े हुए है। उन्होंने कहा की फ़िल्मी दुनिया में एक दौर था जब लोग हर फ़िल्मों में मुकेश जी के गीतों को ढूँढते थे । उन्होंने अपने दौर की बात याद करते हुए कहा की मेरे सबसे पसंदीदा गायक मुकेश जी थे और मै उन्ही के गीतों को सुनते हुए बड़ा हुआ हूँ ।