राष्ट्रीय
19-Jun-2020

1#आज #8 #राज्यों में #राज्यसभा की #19 #सीटों के लिए #वोटिंग #शुरू हो गई है.#कांग्रेस और #बीजेपी के कई #बड़े #नेताओं के #चेहरे #दांव पर लगे हैं. #मध्य #प्रदेश में #राज्यसभा की #3 #सीटों सीटों पर #4 #प्रत्याशी #मैदान में हैं. 2#चीन #विवाद को लेकर #चर्चा करने के लिए #आज #प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी ने #सर्वदलीय #बैठक #बुलाई है, जिसमें #राजनीतिक #दलों के #अध्यक्ष #शामिल होंगे.इस #बैठक में #चीन को लेकर #जारी #विवाद और #मौजूदा #हालात पर #चर्चा की #जाएगी. #बैठक #शाम #पांच #बजे #वर्चुअल #तरीके से होगी. 3#कोरोना #काल में भी #आतंकी अपनी #हरकतों से #बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं #सुरक्षाबल भी #आतंकियों को #मुंहतोड़ #जवाब दे रहे हैं. #पंपोर में एक #ऑपरेशन के तहत #सुरक्षाबलों ने #3 #आतंकियों को #मार #गिराया. 4#लद्दाख के #गलवान #घाटी में #शहीद हुए #बिहार के #चार #जवानों का #आज #अंतिम #संस्कार किया जा रहा है। #गुरुवार को #विशेष #विमान से #शहीदों का #पार्थिव #शरीर #पटना #लाया गया था। #गुरुवार #रात और #शुक्रवार #सुबह #शहीदों के #पार्थिव #शरीर को #उनके #गांव ले #जाया गया। 5#देश में #कोरोना के #मामलों में #रिकॉर्ड #बढ़त #दर्ज की गई है. #स्वास्थ्य #मंत्रालय की ओर से #शुक्रवार #सुबह #जारी #अपडेट के #मुताबिक, #पिछले #24 #घंटे के #अंदर #देश में #कोरोना के #13 हजार #586 नए #मामले #सामने आए हैं और #336 #लोगों की #मौत हो गई है. अब #कुल #मरीजों की #संख्या #3 #लाख #80 #हजार #532 हो गई है. 6#भारत ने #गुरुवार को #चीन से #अपनी #गतिविधियों को #वास्तविक #नियंत्रण #रेखा के उसके अपने #क्षेत्र तक ही #सीमित #रखने को #कहा और #पूर्वी #लद्दाख की #गलवान #घाटी पर #चीनी #सेना के #संप्रभुता के #दावे को #अमान्य #बताकर #खारिज कर दिया. 7#7 #करोड़ #दुकानदारों के #संगठन #कैट ने #अभियान श् #भारत #सामान #हमारा #अभिमान श् #प्रारंभ किया है. #कैट ने #अमिताभ #तेंदुलकर जैसे #सेलिब्रिटी से #चीनी #प्रोडक्ट का #विज्ञापन न करने की #अपील की. 8#मणिपुर में #कांग्रेस ने #सरकार बनाने का #दावा #प्रस्तुत किया है और #स्पीकर को #हटाने की #मांग की है. #राज्य में #1 #दिन पहले #तीन #भाजपा #विधायकों के #कांग्रेस में #शामिल होने के #बाद #सियासी #संकट गहरा #गया है. 9#अमेरिका के #पूर्व #राष्ट्रीय #सुरक्षा #सलाहकार #जॉन #बोल्टन ने #अपनी #किताब में #खुलासा किया है कि #राष्ट्रपति #डोनाल्ड #ट्रंप ने चुनाव जीतने के लिए #चीन के #राष्ट्रपति #शी #जिनपिंग से मदद #मांगी थी और #व्यापार पर #प्रतिबंध भी #हटा लिए थे. 10#भारत से #तनाव बढ़ने की #खबर के बीच #अमेरिका ने #चीन की #तरफ #3 #युद्धपोत #भेज दिए हैं, #जिनमें से #प्रत्येक पर #60 से #ज्यादा #लड़ाकू #विमान हैं.


खबरें और भी हैं