व्यापार
25-Jan-2021

मजबूत तिमाही नतीजे और वैश्विक बाजारों में तेजी के चलते घरेलू मार्केट की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई। लेकिन शुरुआती मिनटों में बाजार ने बढ़त गंवाई। सेंसेक्स 48,600 और निफ्टी 14,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार की गिरावट में सरकारी बैंकों के शेयर और ऑटो शेयर सबसे आगे हैं। कारोबार के लिहाज से निवेशकों के लिए बीता हफ्ता भारी उतार-चढ़ाव भरा रहा। लगातार 11 हफ्तों से जारी बाजार की तेजी पर ब्रेक लग गया। इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स ने पहली बार 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर को पार किया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में से चार की वैल्यू 1.15 लाख करोड़ रु. बढ़ा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी। इस बजट से लोगों की अधिक उम्मीदें हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते हुए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण राजस्व की हानि के कारण, सरकार के पास बहुत अधिक प्रोत्साहन देने की गुंजाइश नहीं है। लोगों को इस साल इनकम टैक्स छूट को लेकर सरकार से कई उम्मीदें हैं। म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने साल 2020 में 72 लाख से ज्यादा फोलियो जोड़े हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार इसी के साथ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल फोलियो की संख्या 9.43 करोड़ के पार पहुंच गई है। इसकी तुलना में 2019 में म्यूचुअल फंड उद्योग ने 68 लाख फोलियो जोड़े थे। देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से पुराने आईएफएससी और एमआईसीआर कोड को 1 अप्रैल से पहले बदलने को कहा है। बैक के अनुसार 31 मार्च 2021 के बाद से ये कोड काम नहीं करेंगे। अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसके लिए आपको बैंक से नया कोड लेना होगा। कोरोना महामारी ने जहां एक ओर गरीब की कमर तोड़ दी है तो वहीं दूसरी ओर भारत के सबसे अमीर लोगों ने इस दौरान जमकर पैसा कमाया है। ऑक्सफैम की एक नई रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी ने भारत और दुनियाभर में मौजूदा असमानताओं को बढ़ा दिया है। श्द इनइक्वलिटी वायरसश् नाम की रिपोर्ट के अनुसार महामारी के दौरान भारत के सबसे अमीर अरबपतियों की संपत्ति 35 पर्सेंट बढ़ी है। हीरो मोटोकॉर्प अपने सेल्स नंबर के साथ न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे बड़ा टूव्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। बाजार में दबदबा बनाए रखने के लिए कंपनी अब अपना पोर्टफोलिया बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में अपनी 10 करोड़वीं मोटरसाइकिल रोलआउट करने का कीर्तिमान हासिल किया।


खबरें और भी हैं