मनोरंजन
16-Jun-2023

आदिपुरुष को देखने थिएटर्स में उमड़ी भीड़ एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ी आदिपुरुष को देखने थिएटर्स में उमड़ी भीड़ आदिपुरुष रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सुबह से सिनेमाघरों में लंबी लाइनें देखी जा सकती हैं। हैदराबाद के सुदर्शन थिएटर में सुबह से ही शोज हाउसफुल चल रहे हैं। भीड़ इतनी है कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। कई थिएटर में हनुमान जी के लिए एक सीट भी छोड़ी गई है। डायरेक्टर ओम राउत ने थिएटर मालिकों से अपील की थी कि फिल्म के दौरान एक सीट हनुमान जी के लिए छोड़ दी जाए। ऐसी मान्यता है कि जहां राम कथा होती है वहां हनुमान जी जरूर होते हैं। बेटे की रोका सेरेमनी में जमकर नाचे सनी देओल सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से शादी करने जा रहे हैं। इससे पहले 12 जून को रोका सेरेमनी हो चुकी है। फंक्शन के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। अब सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सनी नाच पंजाबन सॉन्ग पर डांस करते हुए दिखाई दिए। शिल्पा के बंगले में चोरी घर से गायब कीमती सामान पिछले हफ्ते शिल्पा शेट्टी के जुहू स्तिथ बंगले में में चोरी हुई थी। मुंबई पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इन दो लोगों से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के घर से कीमती सामान चोरी किया गया है। जुहू पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। एयरपोर्ट पर विक्की-कटरीना से टकराईं आलिया विक्की कौशल और कटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। और आलिया भट्ट को भी एयरपोर्ट पर देखा गया अब सोशल मीडिया पर तीनों का साथ में बैठे हुए एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया विक्की- कटरीना से बातचीत करती हुई नजर आईं।


खबरें और भी हैं