फिर डराने लगा है कोरोना ! दो महीने बाद .... कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को दो महीने बाद सबसे अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 47,092 नए मामले आए हैं जबकि 509 लोगों की मौत हो गई। पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का निधन वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा का बीती रात दिल्ली में निधन हो गया। वे 66 साल के थे और लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी। उनके बेटे कुशन मित्रा ने उनके निधन की जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर चंदन मित्रा को श्रद्धांजलि दी। गिलानी का बुधवार देर रात निधन जम्मू-कश्मीर में 30 वर्षों से अधिक तक अलगाववादी मुहिम का नेतृत्व करने वाले नेता सैयद अली शाह गिलानी का कल रात उनके आवास पर निधन हो गया। वहीं उनके निधन पर भारत के साथ-साथ पाकिस्तान में भी सियासत तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। यहां तक कि पीएम इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा और गिलानी को 'पाकिस्तानी' बताते हुए देश के झंडे को आधा झुकाने का ऐलान किया। चुनाव कराने में असमर्थ है चुनाव आयोग देश में अगले साल के शुरुआत में उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव होना है. लेकिन चुनाव आयोग ने इन राज्यों में चुनाव करा पाने में असमर्थता जताई है. चुनाव आयोग को डर है कि वह अगले साल गोवा, मणिपुर, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं करा पाएगा क्योंकि उसकी ईवीएम असम, केरल, तमिलनाडु, दिल्ली, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल राज्यों में हैं. इसको लेकर आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है कोविंद 5 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 5 सितंबर से तीन दिवसीय दौरे पर गोवा जाएंगे। 6 सितंबर को वह आईएनएस हंसा की हीरक जयंती समारोह के साथ नौसैनिक उड्डयन के लिए ‘राष्ट्रपति के रंग’ की प्रस्तुति में शामिल होंगे। आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डा राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 40 किमी दूर वास्को शहर में स्थित है। अमेरिका ने कहा- तालिबान एक क्रूर संगठन अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अमेरिकी सेना के जनरल मार्क मिल्ले ने कहा है कि तालिबान एक क्रूर संगठन है और इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है वह बदलेगा या नहीं। वहीं ऑस्टिन ने कहा कि तालिबान के साथ भविष्य में सहयोग को लेकर कोई अटकलबाजी नहीं कर सकते, लेकिन उनका हमारा फोकस ISIS-K पर रहेगा। नए वैरिएंट को देखते हुए फैसला कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए मुंबई नगर निगम (BMC) ने कई देशों से आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक जो यात्री मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरेंगे, उन सभी यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद अपने खर्चे से RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा. बता दें कि यह नियम 3 सितंबर 2021 की आधी रात से लागू होगा. मध्य भारत में सितंबर में जमकर बरसेंगे बादल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा बताया है कि सितंबर में बादल जमकर बरसेंगे और सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया कि अगस्त के महीने में सामन्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. बाजार हरे निशान में खुले वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 57,423.65 पर और निफ्टी 17,095 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 80 अंक चढ़कर 57,417 पर और निफ्टी 25 अंक चढ़कर 17,101 पर कारोबार कर रहा है। कौशिक की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे अनुपम खेर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक ने 2015 में रिलीज हुई नेशनल अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म 'निर्नायकम' के राइट्स खरीद लिए हैं। इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सतीश कौशिक एक्टिंग के साथ-साथ इसका निर्देशन भी करते दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि सतीश ने अपनी इस फिल्म में अपने दोस्त अनुपम खेर को एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने के लिए कास्ट किया है। इस फिल्म के बारे में सतीश ने कहा, "मेरी प्लानिंग इस हिंदी रीमेक का टाइटल 'कागज 2' रखने की है।