राष्ट्रीय
06-Sep-2021

(1 ) मनी लॉन्ड्रिंग केस , अभिषेक बनर्जी दिल्ली में ED ऑफिस पहुंचे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी से ED आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ करेगी। अभिषेक ED के दफ्तर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां इसलिए आया हूं, क्योंकि एजेंसी ने मुझे तलब किया था। मैं जांच एजेंसी का सहयोग करूंगा। (2 ) कोयला तस्करी के मामले में होगी अभिषेक से पूछताछ ईडी कोयला तस्करी को लेकर हुई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अभिषेक से पूछताछ कर रही है , ईडी ने अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को भी बुलाया था, लेकिन उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अपने घर पर ही पूछताछ करने की अपील की है । (3 ) कोयला घोटाले में TMC नेताओं पर हैं आरोप जानकारी के मुताबिक़ कोयला घोटाले में TMC के नेताओं पर आरोप लगे हैं। इसमें अभिषेक बनर्जी का नाम भी शामिल है। आरोप है कि बंगाल में अवैध रूप से कई हजार करोड़ के कोयले का खनन किया गया और एक रैकेट के जरिए इसे ब्लैक मार्केट में बेचा गया। पिछले साल सितंबर में इस कथित घोटाले की जांच शुरू हुई थी। (4 ) शिवसेना ने बोला जावेद अख्तर पर हमला मुंबईः में गीतकार और लेखक जावेद अख्तर की ओर से आरएसएस की तुलना तालिबानियों से करने पर शिवसेना ने उनपर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा है कि संघ की तुलना तालिबान से करना ठीक नहीं है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए लिखा है कि अगर आरएसएस तालिबानी विचारोंवाला होता तो तीन तलाक कानून नहीं बनाए जाते , इसके अलावा सामना ने हिंदू राष्ट्र की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि बहुसंख्यक हिंदुओं को लगातार दबाया न जाए. (5 ) चंदा कोचर सहित कई के खिलाफ आरोप तय होंगे ED ने पिछले साल ICICI-वीडियोकॉन मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी. जिसमें चंदा कोचर, दीपक कोचर, वीडियोकॉन समूह के प्रमुख वेणुगोपाल धूत और सात कंपनियों को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नामजद किया गया , अब इन आरोपियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत ED की विशेष अदालत में आरोप तय किए जाएंगे (6 ) अनिल देशमुख अब विदेश नहीं जा सकते महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. वसूली कांड में अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. अब अनिल देशमुख देश छोड़कर नहीं जा सकते हैं. देशमुख पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहते 100 करोड़ से ज्यादा की वसूली का आरोप है. (7 ) अब केरल में निपाह वाइरस से दहशत केरल में अब निपाह वायरस का आतंक नजर आ रहा है , इस वाइरस के कारण कॉन्टैक्स ट्रैसिंग के जरिए कुल 188 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो एक मृत बच्चे के संपर्क में आए थे. इनमें से 20 को हाई रिस्क मानते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. (8 ) कोझिकोड के अस्पताल में स्पेशल निपाह वार्ड शुरू केरल में कोझिकोड से कुछ दूरी मावूर में 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस मौत होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने शहर में और आस-पास के इलाकों में इसके प्रसार की रोकथाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.वायरस फैलने की किसी भी आशंका को देखते हुए कोझिकोड में एक स्पेशल निपाह वार्ड भी शुरू किया है (9 ) विवादित सलमान रश्दी भारत लौटने की तैयारी में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी का कहना है की वे 'अपना नया नॉवेल लिखने के लिए भारत लौट सकते है , रुश्दी ने बताया है कि उनका अगला नॉवेल भारत पर बेस्ड हो सकता है. रुश्दी की 1988 में लिखी गई नॉवेल 'The Satanic Verses' पर भारत में बैन लगा हुआ है. (10 ) विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में गुस्सा दिखाया इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में 6 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। आउट होने के बाद कोहली निराश नजर आए और अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके। विकेट गंवाकर लौटने के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम के गेट पर हाथ दे मारा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।


खबरें और भी हैं