२० अगस्त को सतना में जारी हो सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची दैनिक वेतन भोगी व स्थायी कर्मियों ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन बैहर विधान सभा चुनाव को लेकर मोहगांव में हुवा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। कांग्रेस व भाजपा के साथ ही जिले में आम आदमी पार्टी भी सक्रिय हो गई है। आप पार्टी के राष्ट्रीय नेता जिले में पहुंचकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर संगठन को मजबूत कर रहे है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मु यमंत्री भागवत मान का २० अगस्त को सतना में आगमन होने जा रहा है। जहां आप पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने की बात कही जा रही है। जिसकी संभावना आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रचारक एवं राष्ट्रीय कवि शहनाज हिंदुस्तानी ने शनिवार को भटेरा रोड स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त की है। विधानसभा चुनाव में आप पार्टी बालाघाट सहित म.प्र के सभी २३० विधानसभा सीटों में प्रत्याशी उतारेगी। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम खापा में सड़क निर्माण कार्य एवं टीन शेड का भूमिपूजन करने पहुंचे खनिज निगम अध्यक्ष व वारासिवनी विधायक प्रदीप जायसवाल का सरपंच सहित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुये उनके खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मामले में सरपंच देवीप्रासाद गौतम ने कहा का मेंहदीवाड़ा से खापा बोदलकसा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। यह सड़क करीब ३ वर्षो से काफी खराब थी। सड़क निर्माण किये जाने कई बार ग्रामीणों द्वारा धरना आंदोलन कर शासन-प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया। मध्यप्रदेश स्थायी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व मांगों को लेकर दैनिक वेतन भोगी एवं स्थाई कर्मियों के साथ कलेक्टे्रट पहुंच संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने व पुरानी पेंशन बहाली किये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना आंदोलन कर मु यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। लेकिन सरकार द्वारा मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र सरकार द्वारा मांगों पर अमल नहीं किया गया तो आगामी दिनों में सभी दैवेभोगी व स्थायी कर्मी आंदोलन करने बाध्य होंगे। बैहर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 108 में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे। संपूर्ण क्षेत्र से कार्यकर्ता इस सम्मेलन में दिखाई दिए। चुनावी शंखनाद करते हुए कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा से घोषित प्रत्याशी भगत नेताम ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। वही गौरीशंकर बिसेन जी ने भी कार्यकर्ताओं में जोश व उत्साह भर दिया। मध्यप्रदेश शासन के मंत्री रामकिशोर कावरे जी ने भी सभी कार्यकर्ताओं से एक होकर बैहर के चहुमुखी विकास के लिए भगत नेताम को जीताने की अपील की। भारी संख्या में पार्टी के पुराने वा दिग्गज नेता कार्यकर्ता महिला युवा शक्ति उपस्थित होकर विजय का संकल्प लिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोटी में कुंए में जहरीली गैस होने की वजह से 2 युवाओं की दुखद मौत का मामला सामने आया है। जिन दो लोगों की मौत हुई है उनमें दुर्गेश उम्र 20 वर्ष अजय 20 वर्ष शामिल है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वह दोनों मोटर का फुटबॉल खराब होने पर उसे बदलने के लिए कुंए में उतरे थे। तभी दोनों युवको की जहरीली गैस से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा एसडीआरएफ की टीम को सूचना कर दी गई है। खैरलांजी थाना प्रभारी जयसियाराम बरडे का कहना है कि कुएं में जहरीली गैस से युवकों की मौत हुई है। उनके शव कुएं से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।a