व्यापार
01-Nov-2019

1 तेल कंपनियां एक तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कर रही हैं. लेकिन दूसरी तरफ तेल कंपनियों ने फिर से रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. यह लगातार तीसरा महीना है जब रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. 2 दो दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में महीने के पहले दिन यानी 1 नवंबर को गिरावट देखी गई. इससे पहले दो दिन भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ था और यह पुराने स्तर पर ही कायम रहा था. शुक्रवार सुबह दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 6 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. 3 1 नवंबर यानी शुक्रवार, आज से आपके लिए कई नियमों में बदलाव हो जाएगा. आपकी जेब से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे. बैंकों की टाइमिंग से लेकर टोल किराए तक में बदलाव देखने को मिलेगा. वहीं, देश के सबसे बड़े बैंक के लोन ग्राहकों के लिए अच्छी खबर भी मिलने वाली है. 4 अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा बुधवार को ब्याज दरों में कटौती के ऐलान के बाद सोने की कीमतों में तेजी का रुख देखने को मिला है. हाजिर मांग बढ़ने के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने का भाव 189 रुपये की बढ़त के साथ 38,277 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. 5 केंद्र सरकार को आर्थिक मोर्चे पर सितंबर में भी झटका लगा है. आठ कोर सेक्टर की उत्पादन दर में 5.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बुनियादी क्षेत्र के आठ उद्योगों में से 7 के उत्पादन में गिरावट आई है. सबसे ज्यादा कोल माइनिंग में गिरावट दर्ज की गई है.


खबरें और भी हैं