दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने परचम लहराया है । पार्टी ने दिल्ली में 15 साल से एमसीडी में काबिज भारतीय जनता पार्टी को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की है । इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली में अपना महापौर बनाने की बात कह रही है । वहीं दूसरी ओर गुजरात चुनाव में जीत का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई है । लेकिन आम आदमी पार्टी को गुजरात में करीब 5 सीटों के साथ 14% वोट मिला है । इसके साथ ही आम आदमी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है । राष्ट्रीय पार्टी का तमगा मिलने पर आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के द्वारा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में उन्होंने भाजपा को पछाड़ा है तो वहीं गुजरात में उन्होंने संघर्ष करते हुए कांग्रेस पार्टी की अपेक्षा सीट के साथ वोट प्रतिशत भी ज्यादा मिला है । इसके अलावा पंकज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि अब आने वाले साल में मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं इसे लेकर पार्टी द्वारा तैयारियां जारी है । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के दौरे मध्यप्रदेश के लिए तैयार किए जा रहे हैं इसके साथ ही सड़क से लेकर सदन तक आम जनता की लड़ाई आम आदमी पार्टी लड़ने के लिए तैयार है पंकज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर मध्य प्रदेश में भी बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा फ्री किया जाएगा ।