क्षेत्रीय
08-Aug-2022

सागर जिले के ग्राम महाराजपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर महाराजपुर पुलिस प्रशासन द्वारा ग्राम महाराजपुर में बाईक रैली निकाली गई। तिरंगा यात्रा देवरी से शुरू हुई और गोरझामार होती हुई केसली और महाराजपुर से पुनः देवरी पहुंची, रैली में थाना प्रभारी सत्येन्द्र भदोरिया और महाराजपुर पंचायत की सरपंच आकांक्षा/संतोष सोनी का विषेश सहयोग रहा । वही एसडीओपी पूजा शर्मा ने महाराजपुर थाने के पास मकान में छत पर तिरंगा झंडा लगाया इसी बीच महाराजपुर थाना प्रभारी, देवरी थाना प्रभारी, गोरझामर थाना प्रभारी और केसली थाना प्रभारी सहित , एन.आर.एस. समस्त पुलिस स्टाफ के साथ हज़ारों की संख्या में लोगों ने पुलिस बाइक रेली का स्वागत किया। रैली में सभी पत्रकार भी शामिल हुए। #sagarnews #hindinews #harghartiranga #maharashtranews #maharajpur


खबरें और भी हैं