चंदेरी दुर्ग स्थित मध्यकालीन ध्रुपद गायक बैजू बावरा के समाधि स्थल पर उनकी पुण्य तिथि बसंत पंचमी को प्रति वर्ष ध्रुपद विधा के कलाकारों द्वारा स्वरंजलि अपर्ण का आयोजन श्री अचलेश्वर महादेव मन्दिर फ़ाउंडेशन के तत्वाधान मे होता आ रहा हैं. इस वर्ष बैजू बावरा ध्रुपद उत्सव में मुंबई से पधारे वरिष्ठ सुरबहार वादक पण्डित पुष्पराज कोष्ठी का सुरबहार वादन हुआ . तत्पश्चात वर्ष 2023 का बैजू बावरा ध्रुपद सम्मान पण्डित जी को प्रदान किया गया. इस उत्सव में उस्ताद अफजल हुसैन का ध्रुपद गायन भी हुआ और विश्व के महान चित्रकार सैयद हैदर रज़ा की पेंटिंग आरंभ पर केंद्रित भरतनाट्यम आरोही मुन्शी ने अपनी प्रस्तुति दी ! यह कार्यक्रम चंदेरी स्थित जैन मंदिर धर्मशाला प्रांगण में दिनांक 26.01.2023 को शाम 6.30 बजे से चालू होके मध्य रात्रि तक चला । इसके पहले सायम 5 बजे किला स्थित बैजू बावरा की समाधि पर श्रद्धांजलि सभा हुइ!