राष्ट्रीय
07-Mar-2023

PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग! PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग! फायर ऑडिट कराने के लिए निर्देश गर्मी को लेकर PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देशभर के कई राज्यों में आने वाले गर्मियों के मौसम और मानसून से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे मौसम की जानकरी सरल भाषा में दें। साथ ही अस्पतालों का फायर ऑडिट कराने के लिए निर्देश दिए। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को गर्मी के मौसम में संभावित आपदाओं और घटनाओं की तैयारियों के लिहाज से चल रहे प्रयासों के बारे में भी अपडेट किया। ब्रिटिश पार्लियामेंट में राहुल गांधी का भाषण कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने सोमवार को लंदन में हाउस ऑफ पार्लियामेंट के परिसर में ब्रिटिश सांसदों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारतीय संसद में विपक्षी नेताओं के माइक्रोफोन बंद कर दिए जाते हैं। वहां विपक्ष का दमन हो रहा है। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारत की राजकीय यात्रा पर ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीस 8 मार्च से 11 मार्च तक भारत की राजकीय यात्रा पर होंगे। उनके साथ व्‍यापार और पर्यटन मंत्री सीनेटर डॉन फेरल और संसाधन तथा उत्‍तरी ऑस्‍ट्रेलिया मंत्री मेडलाइन किंग MP वरिष्‍ठ अधिकारी और एक उच्‍चस्‍तरीय उद्योग प्रतिनिधिमंडल भी होगा। बंदी संजय कुमार ने कहा-महिलाओं के अपराधी बचेंगे नहीं तेलंगाना BJP प्रमुख बंदी संजय कुमार ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के घरों पर बुलडोजर चला देगी। संजय ने यह भी कहा कि इसके लिए वे UP मॉडल फॉलो करेंगे जहां योगी सरकार क्रिमिनल्स के घरों पर बुलडोजर चला रही है। सैनिक उनके परिवार चीनी मोबाइल इस्तेमाल न करें चीन से लगी सीमा LAC पर तनाव के बीच खुफिया एजेंसियों ने एक एडवाइजरी में कहा है कि देश के सैनिक चीनी मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। सैनिकों के परिवार के सदस्यों को भी चीनी फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके लिए सभी रक्षा यूनिट्स और फॉर्मेशन्स को अपने कर्मियों को आगाह करने को कहा गया है।


खबरें और भी हैं