राष्ट्रीय
18-Nov-2021

'स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट के बिना सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं' सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि किसी नाबालिग के ब्रेस्ट को कपड़े के ऊपर से छूने को यौन उत्पीड़न नहीं माना जाएगा। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच की जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला ने पॉक्सो (POCSO) एक्ट का हवाला देते हुए कहा था कि इस कानून के तहत अगर स्किन-टु-स्किन कॉन्टैक्ट नहीं हुआ तो उसे सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं कहेंगे। ऐसे मामलों को पॉक्सो एक्ट के तहत परिभाषित नहीं किया जा सकता। ग्लोबल इनोवेशन समिट में पीएम मोदी का संबोधन प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट में फार्मा इंडस्ट्री की तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश के हेल्थकेयर सेक्टर ने जो दुनिया भर में भरोसा कायम किया है, उसी की वजह से भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है। किफायती कीमतों पर हाई क्वालिटी और क्वांटिटी के मेल ने दुनिया भर में भारतीय फार्मा सेक्टर का ध्यान खींचा है। हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड एक्ट्रेस हेमा मालिनी लेखक प्रसून जोशी को इस साल इंडियन फिल्म पर्सनालिटी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। दोनों को यह सम्मान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया कि कार्यक्रम का आयोजन 20 से 28 नवंबर से के बीच गोवा में किया जाएगा। यमुना के प्रदूषण पर केजरीवाल की सफाई यमुना में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफाई दी है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि यमुना नदी को इतना गंदा होने में लगे 70 साल लगे है। इसे 2 दिन में साफ नहीं किया जा सकता। मैंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में लोगों से वादा किया था कि अगले चुनाव तक इसे साफ कर दिया जाएगा। इसके लिए हमने युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। हुंडई कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग मुंबई के पवई साकी विहार रोड पर गुरुवार सुबह स्थित हुंडई कार के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में पूरा सर्विस सेंटर जलकर खाक हो गया है। मौके पर दमकल की आधादर्जन गाड़ियां आगे बुझाने पहुंची ,,सर्विस सेंटर से निकलने वाला काला धुंआ आसपास के इलाके में फैल गया है। भारत और फ्रांस की वायु सेना ने दिखाया शौर्य, भारतीय वायु सेना और फ्रांसीसी वायु व अंतरिक्ष सेना के विमानों ने पश्चिमी समुद्र तट पर लार्ज फोर्स एंगेजमेंट एक्सरसाइज में हिस्सा लिया। इसका मकसद आपसी सहयोग और दोनों देशों की दोस्ती को आगे बढ़ाना था। भारतीय वायु सेना ने ट्वीट करके कहा कि दूरी सिर्फ एक टेस्ट है कि दोस्ती कितनी दूर यात्रा कर सकती है। एक साथ 9 महिलाओं से शादी ब्राजील में एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने एक साथ 9 महिलाओं से शादी की है। ब्राजील के मॉडल ऑर्थर ओ उसरो ने एक-विवाह प्रथा के विरोध में यह शादी की है। एक मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, ऑर्थर पहले से ही ब्लागर लुआना कजाकी के साथ शादी के बंधन में बंध चुके थे, लेकिन दोनों अपनी शादी को औपचारिक रूप देना चाहते थे। अगले साल तक डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अगले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून में RBI पायलट के तौर पर डिजिटल करेंसी लॉन्च कर सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बैंकिंग और आर्थिक सम्मेलन में RBI के एक सीनियर ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी। पेटीएम ने बिगाड़ा बाजार का मूड बाजार का मूड आज पेटीएम ने खराब कर दिया। पेटीएम की एक तो लिस्टिंग खराब रही दूसरे बंद होते समय इसका शेयर 20% टूट कर बंद हुआ। इस वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (‌BSE) का सेंसेक्स आज 372 पॉइंट्स (0.62%) गिर कर 59,636 पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133 अंक (0.75%) गिर कर 17,764 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं