कोरोना में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज एक दिन में मिले 2151 संक्रमित कोरोना के मामलों में मंगलवार को रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज हुई है। एक दिन के अंदर 2151 संक्रमितों की पहचान हुई। पांच महीने में पहली बार एक दिन के अंदर एकसाथ दो हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर सात लोगों ने संक्रमण के चलते जान गंवा दी। इनमें तीन महाराष्ट्र एक कर्नाटक और तीन केरल के थे। मरने वालों का आंकड़ा अब पांच लाखख् 30 हजार 848 हो गया है। लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल लोकसभा ने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से पहले लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता बहाल कर दी है। लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की अयोग्यता केरल हाईकोर्ट से 25 जनवरी को उनकी सजा को रद्द करने के साथ ही खत्म हो गई है। पंजाब में ही छिपा अमृतपाल:होशियारपुर का गांव सील वारिस पंजाब दे का चीफ खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पंजाब में ही छुपा हुआ है। मंगलवार रात को पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा (PB10CK0527) के बारे में इनपुट मिला। जो फगवाड़ा से होशियारपुर जा रही थी। इसमें अमृतपाल और पपलप्रीत के सवार होने का पता चला। इसके बाद पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने 37KM उसका पीछा दिया। डीके शिवकुमार ने लोगों पर उड़ाए 500 रु के नोट कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने मंगलवार को मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर 500 रुपए के नोट उड़ाए। वे श्रीरंगापट्ना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित प्रजा ध्वनि यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बेविनाहल्ली में बस के ऊपर से कलाकारों पर पैसे बरसाए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बिना हेलमेट बाइक चला रहा युवक पुलिस ने गोली मारी जहानाबाद में बिना हेलमेट बाइक चला रहा युवक (27) पुलिस चेकिंग देखकर भागा तो ASI ने 4 किलोमीटर तक उसका पीछा किया और गोली मार दी। घटना मंगलवार की है। युवक को पीठ में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस मामले में ASI को हिरासत में ले लिया गया है।