मनोरंजन
08-Aug-2023

भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया महाकाल के पुजारियों ने भेजा नोटिस भगवान शिव को कचोरी खरीदते दिखाया महाकाल के पुजारियों ने भेजा नोटिस महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म ओह माय गॉड (OMG-2) के फिल्म मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाया गया है। उन्हें बाजार में दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है। यह भगवान शिव के श्रद्धालुओं को आहत करता है। OMG-2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होना है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है। यानी इसे 18 साल से कम आयु के लोग नहीं देख पाएंगे। इस पर महाकाल मंदिर के पुजारियों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस फिल्म में अश्लील सीन हैं। महाकाल मंदिर के साथ इस तरह के दृश्य स्वीकार्य नहीं हैं। 25 साल बाद साथ काम करेंगे सलमान और करण जौहर इंडस्ट्री में चर्चा है कि सलमान खान और करण जौहर 25 साल बाद साथ काम करने जा रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में साथ काम किया था। अब दोनों एक एक्शन फिल्म पर साथ काम करेंगे जिसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे। यह एक एक्शन फिल्म होगी जिसके निर्देशन का जिम्मा ‘शेरशाह’ फेम डायरेक्टर विष्णुवर्धन का होगा। तमन्ना भाटिया से बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंचा फैन तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी फिल्म जेलर को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस केरल में एक कार्यक्रम में शामिल हुईं जहां उनसे मिलने के लिए एक फैन बैरिकेड्स कूदकर मिलने पहुंच गया इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।


खबरें और भी हैं