#hindinews #mpnews #shivpurinews शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक निवास के नजदीक एक स्कूली छात्रा को शनिवार की सुबह एक पुलिस वाहन ने रौंद दिया जिससे स्कूली छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 12वीं की छात्रा सरस्वती यादव सुबह कोचिंग के लिए निकली थी इसके बाद पुलिस वाहन ने उसे पुलिस अधीक्षक निवास के नजदीक टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि शहर के होटल पीएस के पास की रहने वाली सरस्वती यादव (17) 12वीं क्लास में पढ़ती थी। सरस्वती यादव शनिवा की सुबह 9 बजे राजेश्वरी रोड स्थित कोचिंग सेंटर से अपने घर साइकिल से लौट रही थी। तभी एक एक तेज रफ्तार पुलिस वैन ने छात्रा को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पुलिसकर्मी अपना वाहन लेकर के मौके से फरार हो गया बाद में उसने वाहन आगे जाकर छोड़ दिया। इस दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक मौके पर लाश पड़ी रही। बाद में दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पीएम हाउस पर पहुंचाया। उक्त घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।