क्षेत्रीय
15-Mar-2023

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को पुरानी पेंशन पर हंगामा हो गया। प्रश्नकाल के दौरान पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के सवाल पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा- पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। मंत्री के जवाब पर कांग्रेस विधायक सदन से वॉकआउट कर गए। पुरानी पेंशन पर सवाल और हंगामे के दौरान विधानसभा की बिजली गुल हो गई। 5 मिनट बाद बिजली आई। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा हर सरकार कर्मचारियों से चलती है और अगर कर्मचारियों के साथ ही अन्याय हो तो कैसे सरकार चलेगी। सरकार ने सदन में स्पष्ट कर दिया है कि पुरानी पेंशन का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हम यह निर्णय करेंगे। #oldpension #ops #mpnews #mpvidhansabhaelection2023 #ops #kamalnath #shivrajsinghchouhan


खबरें और भी हैं