मनोरंजन
15-Mar-2022

मुंह छिपाकर पहुंचे शिल्पा शेट्टी के पति, यूजर बोले ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपाना पड़े सुपरमैन की ड्रेस पहनकर पहुंचे राज कुंद्रा एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल राज मुंबई के जुहू में फिल्म का शो देखने थिएटर में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बैटमैन जैसी ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में उन्होंने अपने चेहरे को भी ढक रखा था और गॉगल्स भी लगाए हुए थे। उनकी इस एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद लोगों ने इसको एक बार फिर पोर्नोग्राफी से जोड़ कर ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर ने लिखा, ऐसा काम करते ही क्यों हो जो मुंह छुपाना पड़े। 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को फिर से परिभाषित कर रही है। जिस फिल्म का छोटे पैमाने पर प्रचार किया गया था, वह अब नाटकीय रूप से एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है। शुरूआती दो दिनों में, फिल्म मुख्य रूप से महानगरों के लोगों को आर्कषित कर रही थी, लेकिन अब फिल्म ने पूरे देश के लोगों को सिनेमाघरों में जाने पर मजबूर कर दिया है। अनुपम खेर ने किया कपिल का बचाव कपिल शर्मा शो में कश्मीर फाइल्स को प्रमोट न करने को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के चलते कपिल इन दिनो सुर्खियों में हैं। लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अनुपम ने सफाई दी है। उन्होंने कहा मेरे पास फोन आया था, लेकिन यह बहुत सीरियस फिल्म है। इसीलिए मैं कपिल के शो में नहीं गया। दरअसल कपिल पर यह आरोप लगा था कि कमर्शियल फिल्म नहीं होने के कारण कपिल ने 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम को शो में नहीं बुलाया।


खबरें और भी हैं