1 जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर क ी अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2020-21का बार्षिक बजट भी पेश हुआ और 48442 लाख का बजट पास भी हुआ। सामान्य सभा की बैठक के पूर्व सामान्य प्रशासन समिति की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें जिलापंचायत की विभिन्य योजनाओं की चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने सचिवों के अकारण स्थानांतरण, शिक्षकों की कमी, किसानों की ऋण माफी, पंचायतों में सरपंचों क ो चार्ज देने, मक्का के भावांतर, मनरेगा मजदूरी की बकाया राशि, ओलापानी में प्रभावित किसानों को राहत, एवं यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगाने के संबंध में प्रमुख रूप से चर्चा हुई। बैठक में एडिशनलन सीईओ शुसील गुप्ता सहित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी सहित सदस्य एवं जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों समेत अन्य विभागों के प्रतिनिधि अधिकारी मौैजूद रहे। 2 जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज सचिवों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली गई बैठक जनपद पंचायत सीईओ सीएल मरावी द्वारा समस्त सचिव सचिवों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मनरेगा राष्ट्रीय आजीविका मिशन एवं शासन की विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जन-जन तक लोगों को पहुंचाने तब हम चल रहे निर्माण कार्य को समयावधि में पूर्ण करें के लिए आदेशित किया गया । 3 जर्जर हालत में पड़े भवनों को नगर निगम द्वारा तोड़ा गया । इसदौरान नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जेसीबी मशीन से भवन को धराशाई किया गया । इससे पहले यहां के रहवासियों को नोटिस दिया गया जा चुका है। 4 विकास खण्ड छिंदवाड़ा अंतर्गत बन रहे आंगनवाड़ी केन्दों को बनाने में कुछ अनियमितता बरती जा रहीं , नरसिंहपुर रोड खापाकला में बनाये जांरहे एक आंगनवाड़ी केंद्र में लगाई जा छड़, ईट और सामान गुणवत्ता युक्त नहीं है, ऐसी शिकायत स्थानीय रहवासियों द्वारा की गई है । 5 परिवहन नियमों का पालन कराने आरटीओ द्वारा लगातार कार्यवाही करने के बावजूद भी नियम तोड़ने वाले बाज नहीं आ रहे हैं शुक्रवार को अमरवाड़ा मार्ग पर आरटीओ ने 186 वाहनों पर जुर्माने की कार्रवाई की जिनके करीब ढाई लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया जिले में हालत यह है कि मैजिक जैसे छोटे वाहनों में सवारियों को ठूस ठूस कर भरा जा रहा है ऐसे ही एक वाहन को जब किया गया 6 छिंदवाड़ा गुलाबरा के पहाड़ कॉलोनी क्षेत्र के एक मकान में आग लग गई । इस दौरान हजारों का नुकसान हुआ है। घर में आग लगने से सामान के साथ-साथ उसके रखे पैसे भी जलकर खाक हो गए। 7 अमरवाड़ा ब्लॉक के पिपरिया राजगुरु में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद - राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम समिति का निर्माण किया गया । प्रान्त उपाध्यक्ष शिव उसरेठे ने बताया कि प्रत्येक ग्राम में राष्ट्रीय बजरंग दल की समिति बनाने का लक्ष्य लिया गया है । इसी क्रम में जगह - जगह राष्ट्रीय बजरंग दल की इकाई का गठन किया जा रहा है । 8 आसाराम आश्रम के साधक एवं साधकों द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संत आसाराम को निर्दोष मानते हुए जल्द से जल्द रिहाई की मांग की गई 9 छिंदवाड़ा के गुलाबपुरा क्षेत्र के शिव मंदिर में स्थानीय महिलाओं ने आज एकत्रित होकर होली पर्व मनाया। इसमें खास बात यह रही कि महिलाओं ने ना गुलाल ना रंग लगाया बल्कि फूलों के साथ होली खेला और जमकर होली के गानों पर नाचा और होली का आनंद उठाया। 10 मुख्यमंत्री अंत्येष्टि सहायता वितरित मंडी कुसमैली में तुला वटी मनीष यादव के पिता की मृत्यु के पश्चात मुख्यमंत्री मंडी हमाल तुला वटी सहायता योजना के अंतर्गत मनीष यादव को ₹4000 की आर्थिक सहायता मंडी सचिव अशोक कुमार डेहरिया द्वारा तत्काल आवश्यक कार्रवाई करते हुए प्रदान की गई ।उन्होंने कहा कि मंडी में लगभग 350 श्रमिकों का पंजीयन शीघ्र पूर्ण हो जाएगा श्रमिकों को शासन की समस्त योजना का मंडी लाभ प्रदान करेगी