क्षेत्रीय
30-Oct-2019

1 मप्र स्थापना दिवस पर एक नवंबर को पुलिस ग्राउंड में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ के संदेश के वाचन के साथ ही संकल्प दिलाने, मध्यप्रदेश गान और स्थानीय स्तर पर चयनित कार्यक्रम व वंदेमातरम का गान किया जायेगा। कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये है । साथ ही कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिये अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है । 2 बुधवार को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर दौलत सिंह के घर भाई दूज मनाने पहुँची। उंन्होने ठाकुर दौलत सिंह को तिलक लगाकर दीर्घ आयु की मंगल कामना के साथ परिवारिक मिलन किया। सुश्री अनुसुईया उईके ने सब परिवार जनो का हालचाल जाना और सभी को दीपावली की शुभकामनाये दी । वही ठाकुर परिवार और वार्ड की जनता के द्वारा छतीसगढ की महामहिम सुश्री अनुसुईया उईके का भी भव्य स्वागत किया गया। 3 वार्डाे का परिसीमन की चर्तुथ सीमा तय करने के लिए बुलाई गई दावे आपत्ती की निराकरण प्रणाली पर बुधवार को आपत्ती कर्ता भाजपा नेताओं ने जम कर नाराजगी जताई। उनका कहना कि कि एक तो पहले सत्ताधारी नेताओं के इशारे की वार्डाे का बंद कमरे से परिसीमन कर दिया गया और अब आपत्ति निराकरण के नाम पर भी औपचारिक्ता निभाई जा रही है यदि चर्तसीमा तय करने में प्रशासन एक पक्षिय कार्रवाई करता है तो भाजपा आंदोलन करेगी। वाईट शिव मालवी सभापति एवं वार्ड पार्षद 4 मंडी में नीलामी हुई तो मूंग 1लाख 31हजार 50 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई । जी हां ये दाम है अधिकतम 80 रुपये प्रति किलो बिकने वाली मूंग के जो कि बुधवार को कुसमेली मंडी में 1310 रुपये प्रति किलो बिकी। दीपावली के बाद दूज के मुहूर्त में कृषि उपज मंडी कुसमेली में पहली बोली किसान द्वारा लाई गई मूंग की लगी, जिसमे समस्त व्यापारियों ने भाग लिया । करीब 30 किलो मूंग की बोली के पहले पूजा पाठ हुई और सचिव के एल कुलमी, अनाज व्यापारी अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, आशुतोष डागा, योगेश साहू सहित दर्जनों व्यापारियो की उपस्थिति में बोली लगाई गई। बता दे कि बोली के बाद सभी व्यापरियो ने थोड़ी-थोड़ी मूंग आपस में बाट ली ।अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी मूंग को ही की ही नीलामी की गई वैसे इस बार फसल काफी कम हुई है। इसकारण मंडी में आवक भी नहींहै। 5 सोनाखार फीडर अंतर्गत बुधवार को सुबह 9रू00 बजे से 12रू00 बजे तक बिजली बंद करके पेड़ को काटने पहुंचे बिजली कर्मियों पर आफत ही टूट पड़ी उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि मेंटेनेंस के लिए जाना महंगा पड़ जाएगा दरअसल पेड़ पर मधुमक्खियों का एक छत्ता था जिसमे लगी मधुमक्खियों ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसके बाद सोनाखार जेई अंबुज सिंह सहित तीन बिजली कर्मी संदीप चौरसिया, विशाल विश्वकर्मा एवं अजय लिंगायत को अस्पताल की शरण लेनी पड़ गई जय अंबुज सिंह ने बताया की मधुमक्खियों के हमले के कारण पेड़ काटना टाल दिया गया है बिजली विभाग द्वारा बुधवार को उस पेड़ को काटा जाना था जो यदि गिरेगा तो बिजली सप्लाई को काफी नुकसान पहुंच सकता है । 6 स्थानीय गणेश चौक पोपली बाडा स्थित श्री राम मंदिर में पोपली परिवार एव समस्त सहयोगी बंधुओ द्वारा आयोजित दिव्य संगीतमय श्रीमद भागवत कथा में व्यासपीठ पर विराजमान योग सम्राट परम पूज्य श्री नागेन्द्र ब्रह्मचारी जी ने प्रथम दिवस की कथा में भागवत का महात्यम बताते कहा कि मन से ही बंधन एवं मुक्ति प्राप्त होती है मन ही व्यक्ति को अच्छा और बुरा संत एवं शैतान बनाता है मन पवित्र होने से पूरा जीवन ही बदल जाता है श्री मद भागवत कथा से मन शुद्ध होता ह


खबरें और भी हैं