PM मोदी की बड़ी सौगात नए साल में PM मोदी की बड़ी सौगात नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है. पीएम मोदी ने कहा है कि साल का पहला दिन अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा. पीएम मोदी आज किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त जारी कर रहे है। बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू तीन जनवरी से शुरू होने वाले बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है. अभी टीका 15 से 18 साल के बच्चों को लगेगा. आज से करीब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का ऐलान किया था. बच्चों के लिए फिलहाल वैक्सीन का सिर्फ एक विकल्प होगा, जो 'कोवैक्सीन' होगा. देश में कोरोना के 22,775 केस दर्ज साल 2021 के आखिरी दिन देश में कोरोना के 22,775 केस दर्ज किए गए और संक्रमण से 406 मौतें हुईं। एक्टिव केसों की संख्या फिलहाल 1.04 लाख है। देश में ओमिक्रॉन के मामले 1,502 हो गए हैं। भगदड़ के चलते 12 लोगों की मौत, कई घायल जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में रात 2 से 3 बजे के बीच भगदड़ के चलते 12 लोगों की मौत हो गई. 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं. वही तीन लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना के बाद से मंदिर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। तीन जनवरी को शहर में 14 स्थानों पर ‘चक्का जाम! भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार अपनी नई आबकारी नीति वापस नहीं लेती है तो वह तीन जनवरी को शहर में 14 स्थानों पर ‘चक्का जाम’ करेगी. सिलेंडर के दाम में कटौती 1 जनवरी 2022 से कई बदलाव हुए हैं। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी पर भी होगा। आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती हुई है। वहीं आज से ATM से पैसा निकालना और फुटवियर खरीदना महंगा हो गया है।