मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने परीक्षा फीस के नाम पर 1000 करोड़ रुपए छात्रों से वसूले हैं । इतना ही नहीं बेरोजगार युवाओं की आत्महत्या के मामले में भी मध्यप्रदेश नंबर वन पर है । और जब प्रदेश में कोई भी चुनाव पास आते हैं तो प्रदेश की शिवराज सरकार मध्य प्रदेश के युवाओं छात्र-छात्राओं और बेरोजगारों को गुमराह करने के लिए यूथ महापंचायत जैसे बड़े आयोजन करती हैं और प्रदेश के भोले भाले नौजवान छात्र छात्राओं के साथ छलावा करती है । यह आरोप मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने लगाए हैं उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह आरोप मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर लगाए हैं इतना ही नहीं उन्होंने 2004 से लेकर 2021 तक के आंकड़ों को पेश करते हुए शिवराज सरकार को जमकर घेरा ।