क्षेत्रीय
10-Oct-2019

1 जबलपुर में डेंगू से पीड़ित एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक का नाम आशिक मंसूरी था जो पेशे से वकील भी थे। बताया जा रहा है कि आशिक मंसूरी को अचानक ही पहले उल्टी दस्त हुई जिसके बाद उन्हें ईलाज के लिए जबलपुर के अलग अलग निजी अस्पताल में भर्ती किया गया पर लगातार स्थिति बिगड़ते देख उन्हें नागपुर ले जाया गया और करीब दो दिन भर्ती रहने के बाद उनकी मौत हो गई। बाइट तोसिफ मंसूरी 2 नवरात्रि पर्व में हर कोई चाहता है कि शांतिपूर्ण ढंग से मां दुर्गा के दर्शन करें पर इस बीच कुछ ऐसे हुड़दंगी भी होते हैं जो कि अनावश्यक तरह से लोगों को शोरगुल कर परेशान किया करते है। जबलपुर शहर में हाल ही के दिनों में त्यौहार के दौरान देखा गया है कि लोग पुंगी बजा कर लोगों को राह चलते परेशान करते हैं। कई बार तो हालात यह बन जाते हैं कि इस पुंगी की आवाज से दुर्घटना तक हो जाती है। लिहाजा इस पूरी वारदात को देखते हुए जबलपुर एसपी अमित सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि अनावश्यक तरह से पुंगी बजा कर शोरगुल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।दन महल थाना सहित कई थाना प्रभारियों ने अनावश्यक तरह से पुंगी बजाकर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ ऑन द स्पॉट कार्रवाई की। पुलिस ने मौके पर ही पुंगी बजाने वालों को मुर्गा बनाया और उनके कानों में पुंगी फूंकी। ताकि उन्हे यह अहसास दिलाया जाए कि ये शोरगुल ठीक नहीं है। 3 कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए राजस्व विभाग लगातार विरोध कर रहा है। प्रदेश भर के पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आज से प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदारो के साथ साथ जबलपुर के भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने 4 दिन का अवकाश लेकर काम बंद कर दिया हैद्य अचानक से प्रशासनिक तंत्र के अवकाश पर जाने से राजस्व विभाग का पूरा आगामी चार दिन के लिए पूरी तरह से ठप्प हो गया है।


खबरें और भी हैं