1 छिंदवाड़ा में सभापति की कुर्सी पर बैठी 95 वर्षीय वृद्धा लोक निर्माण विभाग की सभापति नमिता सक्सेना ने किया अनोखे तरीके से पदभार ग्रहण 2 श्याम टॉकीज में सट्टा खिलाते आरोपी पकड़ाए एक महिला सहित चार पर कार्यवाही 3 अनुसूचित जाति पर अत्याचार के विरोध में संत रविदास समाज समिति ने सौंपा ज्ञापन दोषियों पर कार्रवाई की मांग 4 नगर पालिक निगम अध्यक्ष और सभापति ने किया पदभार ग्रहण ढोल नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ हुआ कार्यक्रम नगर पालिक निगम में वार्ड नंबर 7 की पार्षद नमिता मनोज सक्सेना को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग का सभापति बनाया गया है। जिनके द्वारा गुरुवार को नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया गया। उनका यहां पद भार ग्रहण समारोह काफी चर्चित रहा। क्योंकि नमिता मनोज सक्सैना के द्वारा अपने वार्ड की 95 वर्षीय वयोवृद्ध महिला शांताबाई के समक्ष पदभार ग्रहण करने के साथ ही शांताबाई को अपनी कुर्सी में बैठा कर सम्मानित किया गया। नमिता मनोज सक्सेना ने बताया कि शांताबाई के द्वारा धर्म टेकड़ी के पास स्थित मंदिर में 65 सालों से 15 अगस्त और 26 जनवरी के अवसर पर लगातार ध्वजारोहण किया जा रहा है। उनकी देशभक्ति और सेवा भाव से प्रेरित होकर नमिता मनोज सक्सेना के द्वारा शांताबाई को अपनी सभापति की कुर्सी में बैठा कर सम्मानित किया गया। इस ऐतिहासिक पद भार ग्रहण समारोह की हर किसी ने तारीफ की। बता दें कि नगर पालिक निगम में गुरुवार को नगर पालिक निगम अध्यक्ष और सभी सभा पतियों ने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर ढोल नगाड़े और मंत्रोच्चार के साथ सभी ने पदभार लिया हैं। कुंडीपुरा पुलिस और धर्म टेकड़ी पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए श्याम टॉकीज क्षेत्र में एक लाख रुपए से ऊपर का सट्टा पकड़ते हुए 9 मोबाइल जप्त किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्याम टॉकीज क्षेत्र में आशीष माहिल, अर्पित माहिल, अमर माहिल, राधा भल्ला के द्वारा सट्टा खिलाया जा रहा था। मुखबिर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में अमित काकू और सुमित उर्फ रौनक मौके से फरार हो गए हैं जिन पर भी कार्रवाई जारी है। संत रविदास छिंदवाड़ा सकल समाज समिति के द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल को मटके का पानी छूने पर उसकी हत्या करने और उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति की महिला शिक्षक को जिंदा जलाने की घटना के आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। नगर पालिक निगम सभाकक्ष में गुरुवार को नवनिर्वाचित नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो सहित निगम के सभी सभापतियों ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, आनंद बक्शी, आशीष त्रिपाठी, अमित सक्सेना सहित कांग्रेस के सभी नेता और पदाधिकारी उपस्थित हुए। जहां वरिष्ठ नेताओं का महापौर विक्रम अहके के द्वारा तिलक लगाकर और शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। यातायात पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज कुसमेली स्थित क़ृषि उपज मंडी में किसानों और ट्रैक्टर चालक के वाहनों में रेडियम पट्टी यातायात पुलिस के द्वारा लगाई गई। साथ ही उन्हें यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। कुसमेली कृषि उपज मंडी में गुरुवार को अनाज के ढेर डालने के मामले में विवाद के बाद हम्मलों में सुबह ११ बजे काम बंद किया। लगभग एक घंटा तक चले विवाद के बाद नीलामी का काम शुरू हो सका। दरअसल शेड नंबर दो के पास बुधवार शाम को एक व्यापारी का मक्का रखा था। उसकी नीलामी आज होनी थी। आज सुबह एक किसान का अनाज आया तो व्यापारी के डले अनाज को हटाकर वहां किसान का अनाज डाल दिया गया। नीलामी शुरू हुई और व्यापारी पहुंचा तो उसने आपत्ति ली कि उसका अनाज जगह से हटाया क्येां नहीं गया। इस बात को लेकर हम्मालों से कहासुनी हो गई। हम्मालों का कहना था कि परिसर में जगह बनाते हुए किसान का अनाज डाला गया कोई दूसरा मकसद नहीं था। व्यापारियों ने हम्मालों को वहंा से नीचे भेजने कहा। इससे खफा होकर हम्माल काम छोड़कर खड़े हो गए और नारेबाजी करते हुए नीचे मंडी आफिस के सामने जाकर खड़े हो गए। प्रांगण प्रभारी शिवदयाल अहिरवार ने आकर दोनों पक्षों से बातचीत की और मामला सुलझाया। एक घंटे बाद दोपहर बारह बजे नीलामी का काम शुरू हो सका। इस संबंध में हम्मालों ने मंडी प्रबंधन से व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। नागद्वारी यात्रा के बाद भगवान शिव और नाग देवता के लिए विशेष पूजन यात्रा से लौटे भक्तों के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर कढ़ाई चढ़ाकर नियम और मान्यताओं का पालन किया जाता है। इसी क्रम में गुरुवार को देवरे कॉलोनी स्थित पटेल परिवार के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की गई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एमपीपीएससी की परीक्षा 2019 की पेंडिंग नियुक्ति पूरी करने और पटवारी सहित नई नियुक्ति किए जाने की मांग की गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों सदस्यों का कहना था कि नई नियुक्ति नहीं होने से विद्यार्थी काफी परेशान है उन्हें बेरोजगारी सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है दसलक्षण महापर्व की तैयारी प्रारंभ सकल दिगम्बर जैन समाज आगामी भादों सुदि पंचमी से भादों सुदि चतुर्दशी तक आत्म साधना एवं धर्म आराधना का शाश्वत महापर्व दसलक्षण मनावेगा। जिसकी जोरदार तैयारी श्री दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन ने प्रारंभ कर दी है। आज सभी जिन शासन सेवकों ने श्री आदिनाथ जिनालय गोल गंज में श्रीजी का मंजन कर जिनालय की वैय्यावत्ति की।