डेढ़ महीने के बच्चे की मौत, नर्स को पीटा डेढ़ महीने के बच्चे की टीका लगाने के बाद मौत हो गई। इस पर गुस्साए परिजन गुरुवार को डिस्पेंसरी पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं जिस नर्स ने टीका लगाया था, उसके साथ जमकर मारपीट की। यहां तक बच्चे की नानी ने थप्पड़ भी मारे। मामला अजमेर के गुलाब बाड़ी डिस्पेंसरी का है। केयर टेकर के घर नवजात को छोड़कर भागे जैसलमेर शिशु गृह की केयर टेकर फिरदौस ने बताया कि एक कपल नवजात बच्ची को छोड़कर चला गया। जाते हुए कहकर गया कि, अब रखो या मारो ये आपके हवाले है। केयर टेकर ने बच्ची को सीडबल्यूसी के जरिए अस्पताल में एडमिट करवाया है। बच्ची प्री-मेच्योर है। उसे इलाज के बाद शिशु गृह में शिफ्ट किया जाएगा। मां-बेटे पर देवरानी-भतीजे ने कुल्हाड़ी से हमला किया हरियाणा के रोहतक में मां-बेटे पर देवरानी व भतीजे ने कुल्हाड़ी व लाठी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी सिर में लगने से मां-बेटे को गंभीर चोट आई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला व उसके बेटे पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पीड़ितों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही। उनसे जान का खतरा बना हुआ है। सेंसेक्स 817 पॉइंट्स बढ़कर 55464 पर बंद शेयर बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन अच्छी खासी तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 817 पॉइंट्स (1.5%) बढ़कर 55,464 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 249 अंक (1.53%) बढ़त के साथ 16,594 पर बंद हुआ। इसमें बैंकिंग शेयर्स का सपोर्ट रहा। हालांकि दिन के ऊपरी स्तर से यह 778 अंक टूट गया।