राष्ट्रीय
16-Aug-2021

कांग्रेस को बड़ा झटका कांग्रेस की पूर्व सांसद और वर्तमान में महिला इकाई की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे की जानकारी सोनिया गांधी को पत्र के माध्यम से दी है। सुष्मिता देव का पार्टी से इस्तीफा देना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।  दरअसल, सुष्मिता देव 2014 के लोकसभा चुनाव में असम की सिल्चर सीट से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर सांसद बनीं थीं। इसके बाद उन्हें ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का कार्यभार भी दिया गया था। PM ने सदैव अटल स्मृति स्थल पहुंचकर किया नमन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज तीसरी पुण्यतिथि है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली में सदैव अटल स्मृति स्थल पर प्रधानमंत्री  7 बजकर 30 मिनट पर पहुंचे फिर वहां आयोजित प्रार्थना सभा में  हिस्सा लिया और श्रद्धांजलि दी। गृह मंत्री का इस्तीफा पिछले हफ्ते एक शीर्ष आतंकवादी की पुलिस मुठभेड़ में तोड़फोड़ और आगजनी के बीच मेघालय के गृह मंत्री लखमेन रिंबुई ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यहां तक ​​​​कि राज्य सरकार ने शिलांग में कर्फ्यू की घोषणा की और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कम से कम चार जिलों में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया. महाराष्ट्र में बड़ी राहत महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। सोमवार से पार्क, समुद्री बीच समेत अन्य चीज़ों को खोल दिया गया है। सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक स्थल खुले रहेंगे।  सोमवार को कोरोना के मामले में कमी देश में सोमवार को कोरोना के मामले में कमी के साथ-साथ मृतकों की संख्या में भी कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 32,937 नए मामले आए हैं जबकि 417 लोगों की मौत हो गई। वहीं 35,909 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं।


खबरें और भी हैं