राष्ट्रीय
01-Jun-2020

1 देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और सोमवार को कुल आंकड़ा दो लाख के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1 लाख 90 हजार से अधिक है. 2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक की राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस के सिल्वर जुबली कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद आज सबसे बड़ा संकट आया है, जैसे विश्व युद्ध के बाद दुनिया बदल गई. 3 उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को जला देने वाली गर्मी से राहत मिली. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि इस बारिश से लोगों को एक सप्ताह तक लू से राहत मिलने के आसार हैं. 4 चक्रवाती तूफान अम्फान की तबाही के बाद एक और तूफान का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में गुजरात और महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है. 5 भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. सेना ने 3 घुसपैठियों को मार गिराया है. 6 दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को पाकिस्तान हाई कमिशन के दो वीसा अधिकारियों और उनके ड्राइवर को जासूसी के आरोप में पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने फर्जी तरह से भारतीय पहचान हासिल कर ली थी. 7 कोरोना वायरस महामारी के बीच आज से देशवासियों के लिए राहत के दिन शुरू हो रहे हैं. केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद लॉकडाउन में काफी हद तक छूट मिल गई है. 8 चीन ने भारत चीन सीमा पर लद्दाख में टैंक तैनात करना शुरू कर दिए हैं. भारतीय सीमा से 25 किलोमीटर दूर चीनी सेना ने बड़ी मात्रा में सैन्य साजो सामान तैयार कर रखा है. 9 अमेरिका में 18 लाख 18 हजार से अधिक मरीज कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 1 लाख 5 हजार 611 की मौत हो चुकी है. 10 ब्राजील में पांच लाख तथा रूस में चार लाख से अधिक लोगों तक कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका है. ब्राजील में रविवार को 1 दिन में 33 हजार से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित मिले.


खबरें और भी हैं