उत्तराखंड के चमोली जिले के तपोवन इलाके में रविवार को हुए हादसे में 170 लोगों की मौत की आशंका है। तपोवन में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट और प्रोजेक्ट साइट को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। अब तक अलग-अलग जगहों से 14 शव बरामद किए गए हैं। प्रोजेक्ट साइट से पर दो टनल हैं। पहली टनल में फंसे 16 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। कोरोना से लड़ाई में भारत की रफ्तार दुनिया के बाकी बड़े देशों के मुकाबले काफी तेज है। महज 23 दिन में ही वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने दुनिया के उन देशों को पीछे छोड़ दिया है, जहां हमसे काफी पहले वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इन 23 दिनों में अब तक देश के 58 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस मामले में भारत अब दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिंधुदुर्ग में 150 सीट के मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। इसका निर्माण राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने कराया है। बाद में उन्होंने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे को पॉलिटिकल मैसेज भी दिया। कहा- हम आपके रास्ते पर नहीं चलेंगे। राजस्थान में भले ही आम आदमी देश का सबसे महंगा पेट्रोल खरीदने पर मजबूर हो, लेकिन राज्य सरकार शराब सस्ती करने जा रही है। सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, इस साल देशी शराब महंगी नहीं की जाएगी। वहीं, 1 अप्रैल से राज्य में बीयर भी 30 से 35 रुपए सस्ती हो जाएगी। चमोली जिले के रैणी गांव में ग्लेशियर टूटकर ऋषिगंगा नदीं में गिरने की घटना के बाद रैणी गांव से एक हजार किलोमीटर दूर इलाहाबाद तक गंगा किनाररे के इलाकों में हाई अलर्ट किया गया है। गंगा किनारे के अधिकांश स्थान खाली करा लिए गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने जिले के शाहपुरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर रविवार सुबह फेंसिंग के आगे बसे गांव मंधार में मोर्टार दागे। इनमें से एक मोर्टार से गांव निवासी मोहम्मद कफीर खान के घर को नुकसान पहुंचा। मोर्टार के टुकड़े लगने से दीवारों और दरवाजों को नुकसान पहुंचा। घ् कुछ किसान नेता दिल्ली पुलिस की तफ्तीश में शामिल होने के लिए तैयार हो गए हैं। इन नेताओं ने बातचीत में अगले कुछ दिनों में पूछताछ में शामिल होने की बात कही है। इनमें सिंघु बॉर्डर व गाजीपुर पर राकेश टिकैत के साथ के कुछ नेता शामिल हैं।