1 PM मोदी के सामने उतरा मिराज पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एयरफोर्स ने इतिहास रच दिया। मोदी के सामने वायुसेना के मिराज-2000 मल्टीरोल फाइटर ने एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई इमरजेंसी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग की। यहां मिराज में फ्यूल भी भरा गया। इसके बाद कमांडोज को लेकर एयरफोर्स का ट्रांसपोर्ट प्लेन AN-32 हाईवे पर उतरा। इन कमांडोज ने ऑपरेशन को अंजाम देने का नजारा भी पेश किया। 2 PM ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण किया। इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे। वे पहले पीएम हैं जो हरक्युलिस से किसी एक्सप्रेस-वे पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था, तब मैंने ये नहीं सोचा था कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी। 3 चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर CBI के छापे बच्चों के अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें शेयर करने के मामले में CBI मंगलवार की सुबह से देश के 76 लोकेशन पर ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। CBI के प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह से देश के 14 राज्यों और UT के 76 शहरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 14 नवंबर को इस मामले में 83 आरोपियों के खिलाफ 23 नामजद FIR दर्ज किए गए थे। 4 17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर पंजाब में चुनावी माहौल के बीच केंद्र सरकार ने गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से दो दिन पहले करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा कर दी। इसी दिन से करतारपुर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है। पहले जत्थे में 250 श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे। 5 छठवीं बार अदालत ने खारिज की इंद्राणी की जमानत अर्जी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी की जमानत अर्जी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। 2015 के बाद से यह छठवीं बार है, जब इंद्राणी की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया गया है। पिछले वर्ष अगस्त में भी मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने इंद्राणी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 6 चीन बना दुनिया का सबसे अमीर देश दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका को पछाड़कर चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है। दुनियाभर के देशों की बैलेंस शीट पर नजर रखने वाली मैनेजमेंट कंसल्टेंट मैकिन्जे एंड कंपनी की रिसर्च ब्रांच की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 20 साल में दुनिया की संपत्ति 3 गुना बढ़ी है। 7 टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार अभी तक उतरा भी नहीं था कि ICC ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तैयारियां शुरू कर दी हैं। साल 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया होस्ट करेगा और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले सात शहरों के 8 मैदानों पर खेले जाएंगे। टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा। 8 बाइडेन और जिनपिंग के बीच वर्चुअल मीटिंग अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के बीच वर्चुअल मीटिंग हुई। इस दौरान बाइडेन ने कहा कि उनका मकसद प्रतिस्पर्धा को बनाए रखना है, न कि संघर्ष को बढ़ावा देना। जिनपिंग ने कहा कि वह अपने पुराने दोस्त बाइडेन को देखकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देश सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। 9 क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेज गिरावट क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में मंगलवार को तेज गिरावट देखी जा रही है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन शाम 04.15 बजे 7.96% (24 घंटे में) की गिरावट के साथ 48,61,718 पर कारोबार कर रही थी। वहीं इथेरियम में 9.33% की गिरावट देखी गई। यह गिरकर 3,44,174 रुपए पर आ गई। 10 राजस्थान में पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता राजस्थान में भी सरकार आज पेट्रोल-डीजल पर स्टेट वैट घटाने की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शाम 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इसमें खास तौर पर वेल्यू एडेड टैक्स घटाने पर मंथन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में बैठकर हम पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने पर विचार-विमर्श करेंगे।