क्षेत्रीय
29-Aug-2023

जबलपुर जैकी सेलिब्रेशन सदर देश के सैनिक जवानों के साथ में विधायक अशोक रूहानी जी द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आर्मी के जवान पुलिस के जवान और पुलिस की बहने और बहनों ने आर्मी के जवानों को राखी बांधकर उनको दुआएं दी विधायक अशोक रूहानी जी द्वारा और अध्यक्ष रिंकू विज जी की उपस्थित रहे जबलपुर कल रक्षा बंधन है इस संदर्भ में महापौर जगत बहादुर अनु सिंह जी ने यह घोषणा की कल जितनी मेट्रो बस चलेंगी वह बहनों के लिए निशुल्क रही किराया नहीं लिया जाएगा पहले से योजना थी लिए कुछ वर्षों से बंद थी आप चालू फिर से की आप से द्वारा 50 से 55 बस फ्रूट पर चलेंगी गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ा दादा ग्राउंड में देसी पिस्तौल लेकर खड़े एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। युवक स्वयं को एक कंपनी मेंकाम करने वाला बता रहा है। मामले की जानकारी देते हुए गढा थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक हाथ में पिस्टल लिए खड़ा है जो संभवत किसी वारदात को अंजाम दे सकता है पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया जबलपुर के जिला अस्प्ताल विक्टोरिया में आशा ऊषा कार्यकर्ताओ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी संजय मिश्रा के कक्ष के सामने धरना प्रदर्शन किया गयाजहा आशा ऊषा कार्यकर्ताओ ने डीपीएम विजय पांडे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए है जहां प्रदेश महासचिव आशा कनॉजिया ने बताया की आशा ऊषा कार्यकर्त्ताओ के द्वारा सरकार की सभी योजनाओं का उनके द्वारा बढ़ चढ़कर काम किया गयाकोविड से लेकर एलटीटी व अन्य कार्य किये गए जिसकी लाखो रुपए की प्रोत्साहन राशि विगत 2 सालों से नही मिली कई बार ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराई गईलेकिन आशाओं की मांगों पर ध्यान नही दिया गया कलकत्ता में बनने वाली एपी बाम की कॉपी करने के मामले में जबलपुर पुलिस ने गोल बाजार के पास एक फैक्ट्री में छापा मारा और वहां से बाम का जखीरा बरामद किया। यह कार्रवाही कंपनी की सूचना के अधार पर लार्डगंज थाना पुलिस ने की है। एपी बाम कंपनी ने शिकायत दर्ज करवाई थी उसकी कंपनी का नाम तस्वीर और रेपर का इस्तेमाल करके जबलपुर में बाम बनाई जा रही है और उसे बाजार में बेचा जा रहा है। पुलिस ने कंपनी से हजारों की मात्रा में लाल बाम को जप्त किया है। सोमवार की दोपहर कंपनी के अधिकृत व्यक्ति की सूचना पर लार्डगंज थाना पुलिस गोल बाजार के उस स्थान पर पहुंची जहां लाल बाम बन रही थी। पुलिस में मौके से बड़ी मात्रा में लाल बाम जप्त की। पुलिस को हूबहू एपी लाल बाम के रेपर और लाल बाम से भरी शीशी भी मिली। घमापुर निवासी तीन युवा गांजे की खेपः देने बरगी पहुंचे थे लेकिन इसके पहले की वह गांजा बेच पाते पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 किलों गांजा बरामद किया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बरगी थाना पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में स्थित बस्ती में तीन युवक भारी मात्रा में गांजा लिए हुए हैं। जो गांजा बेचने की बात कर रहे हैं। जो भारी मात्रा में गांजा लिए हुए हैं। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो तीनों युवक भागने का प्रयास करने लगे।


खबरें और भी हैं