क्षेत्रीय
13-Jun-2023

डम्पर की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त तार टूटकर गिरी बड़ा हादसा टला सरपंच पतियों की पंचायतों में मनमानी फर्जी बिल लगाकर कर रहे गोलमाल कुछ युवकों के खातों में हुआ करोड़ों का लेन-देन दिल्ली पुलिस से नोटिस मिलने पर मचा हड़कम्प शहरीय क्षेत्र के पॉलीटेकनिक चौक से गायखुरी मार्ग पर मेन रोड़ में एक डम्पर चालक ने वाहन को रिवर्स लेते समय बिजली पोल को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे बिजली तार भी टूटकर नीचे हो गई लेकिन इस दौरान रास्ते से कोई नहीं गुजरने पर एक बड़ा हादसा टल गया। जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच बिजली आपूर्ति बंद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। डम्पर चालक से चर्चा कर क्षतिपूर्ति राशि देने कहा गया। जनशक्ति उपसरपंच पंच कल्याण महासंघ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच सरपंच पतियों द्वारा पंचायत में हस्तक्षेप कर फर्जी बिल बाउचर लगाकर राशि का गोलमाल करने व उपसरपंच व पंचों को धमकी देकर उनका मान सम्मान न करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष राहंगडाले ने कहा कि इसके पूर्व में कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। छात्र संघ समिति द्वारा छात्राओं की समस्याओं को उठाते हुये शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में पी.जी कोर्स प्रारंभ कर व छात्राओं को प्रवेश देने की मांग को लेकर कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संबंध में छात्र संघ अध्यक्ष राजा नगपुरे ने बताया कि जिले में जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय में पीजी कोर्स है। लेकिन कन्या महाविद्यालय में ज्यूलॉली के अलावा अन्य पीजी कोर्स नहीं है। जिससे बहुत से छात्राएं प्रवेश से वंचित रह जाती है। कॉलेज में शीघ्र पीजी कोर्स प्रारंभ किया जाए। मांगें पूरी नहीं हुई तो छात्र संघ द्वारा आगामी दिनों में आंदोलन किया जाएंगा। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम बुदबुदा धानीटोला के कुछ युवकों के बैंक खाते में करोड़ों रूपये का लेन-देन होने की जानकारी मिलने पर दिल्ली पुलिस ने धानीटोला निवासी खाता धारकों को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। बताया गया कि बुदबुदा निवासी प्रियांश बंजारी एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता है। जिसने अपने ही गांव के कुछ युवाओं से बैंक में खाता खोलने का लक्ष्य पूरा करने के नाम पर दस्तावेज मांगे थे। जहां जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की बात कही गई थी। उनके खातों में करोड़ों रूपये का लेन-देन हो गया। इतना बड़ा लेन-देन होने पर जांच एजेंसी को संदेह होने पर उन्होंने खाता धारकों से लेन-देन के बारे जानकारी लेने नोटिस भेजा जिससे युवक आश्चर्यचकित हो गये। आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल शिक्षिका/सहायिका एकता संघ के बैनर तले मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शासन प्रशासन पर भेदभाव पूर्ण रवैय्या अपनाकर अन्याय किये जाने का आरोप लगाते हुये समान कार्य समान वेतन दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में राखी उइके ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा 11 जून 2023 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 13 हजार रूपये व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 6500 रूपये एवं सहायिका को 6500 रूपये मानदेय दिए जाने की घोषणा की गई है। लेकिन उन्हें काफी कम मानदेय दिया जा रहा है जो अन्याय है। बारिश को देखते हुये नगरपालिका द्वारा पूरे शहर में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत नपा द्वारा नगर के वार्ड नंबर १५ व १६ में सड़क व नालियों की सफाई की गई। शहर की सबसे व्यस्तम सड़को में से एक है मुख्य मार्ग मेन रोड और गौली मोहल्ला जो इन वार्डाे में आता है। इन सड़कों पर और नालियों की सफाई करने में नपा कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी सफाई के दौरान प्लास्टिक की थैली बड़ी मुसीबत बन रही है। इस दौरान नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर और पार्षद सुधीर चिले एवं समीर जैसवाल ने निरीक्षण किया


खबरें और भी हैं