ग्रीन जोन में शामिल बालाघाट के खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड में कोराना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित १६ मई को पुणे से अपने ग्राम लौटा था। यह व्यक्ति 16 मई की रात्री को मुंबई से अपने गांव भजियादंड आया था। 20 मई को उसकी कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आयी है। भजियादंड के इस मरीज को उपचार के लिए बालाघाट के सरदार पटेल होमियोपैथ कालेज गायखुरी, बालाघाट में बनाये गये कोविड-19 अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। कलेक्टर दीपक आर्य ेके निर्देश पर ग्राम भजियादंड को अब सील कर दिया गया है और उसके सम्पर्क में आये सभी लोगों को क्वेरंटाईन कर दिया गया है। भजियादंड के ग्रामीणों को अपने घर पर रहने और बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। रजेगांव बॉडर पर जहां लॉकडाउन को लेकर हजारों किमी दूर से पैदल आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं, वहीं उन्हें मदद पहुंचाने का भी सिलसिला लगातार जारी है। शासन ,प्रशासन के साथ साथ बहुत सी सामाजिक संस्थाएं ,सामाजिक कार्यकर्ता अपने स्तर से जरूरतमंदों के मददगार बन रहे हैं कोरोना महामारी के बीच लांजी एसडीओपी नितेश भार्गव रोजाना ड्युटी के दौरान कभी सुबह तो कभी देर रात तक लांजी से लेकर गोदिंया तक सुरक्षा बंदोबस्त व मजदुरों को हो रही तकलीफों को दुर करते हुए पैदल चलकर आने वाले मजदूरों को चप्पल भी दे रहे है। उकवा के ग्राम पंचायत लगमा में घरेलु विवाद के चलते एक महिला ने अपने दोनों बच्चों सहित जहर खाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारीनुसार मृतक पूजा उर्फ नानी कटरे पति प्रमोद कटरे ने बुधवार की सुबह १० बजे के बीच अपने दोनों बच्चे बेटी भावना कटरे , बेटा आदित्य कटरे के साथ कीटनाशक जहर खा लीया। जिससे तीनो ने दम तोड़ दिया । गोंदिया जिले में ३७ दिनों मे एक भी कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के न मिलने पर गोंदिया जिला ग्रीन सूची मे चल रहा था लेकिन १९ मई को दो व्यक्ति की पाजिटिव रिपोट आने पर जिले में हडक़म मच गया । बताया गया है कि कोरोना पाजिटिव व्यक्ति गोंदिया के अर्जुनी मोर गांव तहसील में १५ मई को मुम्बई से आया था । जिसे क्रिडा संकुल में क्वारटाईन किया गया था। जिसका सेम्पल लेकर नागपुर भेजा गया था। कोराना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने मजदूरों के हितों का मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया है। जिसके चलते भारतीय मजदूर संघ में विरोद्ध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर उत्तर प्रदेश , मप्र एवं गुजरात प्रदेश सरकार द्वारा तीन साल उससे अधिक के लिए श्रम कानून को रद्द करने की तत्काल वापसी। महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान की सरकार द्वारा बढ़ाए गये काम घंटे की तत्काल वापसी की मांग की है। बालाघाट जिले में नमक की हो रही कालाबाजारी को देखते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी एस एच चौधरी ने जिले के सभी थोक एवं फुटकर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे नमक एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर ना बेचें। यदि किसी थोक या फुटकर विक्रेता के विरूद्ध नमक या अन्य आवश्यक सामग्री की कालाबाजारी करने एवं अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो उसके विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर दंडनीय कार्यवाही की जायेगी। बालाघाट जिले के हट्टा वन परिक्षेत्र के ग्राम चिचगांव में वन विभाग के अमले ने छापामार कार्रवाई करते हुए बेशकीमती सागौन प्रजाति की करीब सवा लाख रूपये की लकडिय़ां जप्त की है। वन विभाग के दक्षिण बालाघाट सामान्य के हट्टा वन परिक्षेत्र की प्रभारी रेंजर पायल रजावत ने बताया कि हट्टा का वन अमला १८ मई के रात्रि में गश्ती के दौरान सूचना मिली कि ग्राम चिचगांव में अवैध रूप से सागौन की चिरान रखी हुई है। सूचना पर वन अमले के द्वारा दबिश दी गई जिसमें २७ नग सागौन प्रजाति की चिरान जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। बच्चों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है । अब माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10 वी के बचे हुए पेपर नहीं होगे , बल्कि १० वी के जो पेपर हो गए , उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा वही कक्षा १२ की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी। इस संबध में जिला शिक्षा अधिकारी आर के लटारे ने बताया कि पूर्व मे कक्षा 12वी की परिक्षा क े शेष पेपर बच गए थे। जो अभी शुरू हो रहे है। हालांकि लाकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेटिंग के तहत बच्चो से पर्चा हल करवाया जाएगा।