राष्ट्रीय
05-Aug-2023

आतंकियों की फायरिंग 3 जवान शहीद आतंकियों की फायरिंग 3 जवान शहीद आतंकियों की फायरिंग 3 जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार शाम को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में सेना के 3 जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज के दौरान तीनों की देर रात मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक कुलगाम के हल्लन मंजगाम जंगल में 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें 3 जवान घायल हो गए। आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। मैतेई समुदाय के बीच पिछले 24 घंटे से झड़प जारी मणिपुर में सुरक्षाबलों और मैतेई समुदाय के बीच पिछले 24 घंटे से झड़प जारी है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। ये हिंसक झड़प टेराखोंगसांगबी कांगवे और थोरबुंग में हुई हैं। यह इलाका कुकी-मैतेई के बीच का बॉर्डर है जो बफर जोन कहलाता है। जम्मू-कश्मीर में 5.2 तीव्रता का भूकंप जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार सुबह रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 8 बजकर 36 मिनट पर आया। इसका केंद्र 129 किमी की गहराई में था। भूंकप से जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। हिंसा के बाद नूंह में बुलडोजर एक्शन तेज हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के 5 दिन बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन दूसरे दिन भी जारी है। शनिवार को पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी 4 बुलडोजर लेकर नूंह पहुंचे। यहां नलहड़ रोड पर 30 मकान-दुकान गिरा दी गईं। अधिकारियों का कहना है कि ये अवैध निर्माण हैं और इनमें रहने वाले 31 जुलाई की हिंसा में शामिल थे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लालू प्रसाद से मुलाकात कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की। यह मुलाकात लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास पर करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे।


खबरें और भी हैं