पर्यवारण को दृष्टिगत रखते हुए सभी पर्यावरण प्रेमी पेड़ पौधे लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने में लगे रहते है। पर्यावरण के कार्य को करने में शासन प्रशासन के द्वारा भी लगातार प्रयास किये जाते है।बारिश के दिनों में शासकीय संस्थाओं एवं कार्यालय प्रमुखों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को सिविल अस्पताल परिसर में छायादार पौधे लगाए गए।इस दौरान विधायक कुंवरजी कोठार ने अस्पताल में आने वाले सभी हितग्राहियों को शासन की समस्त सुविधाओ का लाभ समय पर मिले और स्वस्थ होकर घर लौटे इस भावना से वृक्षारोपण किया तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया।इस दौरान बरिष्ठ भाजपा नेता पीएस मंडलोई,जप अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र छावरी,यसवंत सोनी,मंडल महामंत्री रमेश लववंशी, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष चौहान,डॉ जैन, डॉ खरे सहित अस्पताल स्टाप मौजूद था।