होशंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्रतिभा को पांच दिवसीय पचमढ़ी उत्सव में स्थानीय कलाकारों को महत्व नहीं दिए जाने से सर्वधर्म एकता कमेटी के अध्यक्ष बहिद हुसैन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री कमलनाथ को आवेदन देकर पचमढ़ी उत्सव के आयोजक प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। सर्वधर्म एकता कमेटी के अध्यक्ष बहिद हुसैन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को भेजे अपने पत्र में कहा है। कि होशंगाबाद जिले एवं मध्यप्रदेश की इस पावन धरा से माखनलाल चतुर्वेदी, पंडित हरिशंकर परसाई, लता मंगेशकर सहित अनेकों विभूतियों ने मध्यप्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। लेकिन पचमढ़ी उत्सव में सर्वधर्म एकता कमेटी की मांग को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सिरे से नकार दिया है। ऐसा नहीं कि स्थानीय कलाकारों को पचमढ़ी उत्सव में भाग लेने के लिए प्रभारीमंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों ने सिफारिश की थी। किंतु जिला पंचायत के सीईओ आदित्य सिंह ने मंत्रियों की अनुशंसा को भी नजरअंदाज कर दिया। इससे स्पष्ट है कि जिले के प्रशासनिक अधिकारी मंत्रियों की सिफारिशों को भी नजरअंदाज कर रहे हैं जिले की प्रतिमा को मौका नहीं दिए जाने से ना सिर्फ सर्वधर्म एकता कमेटी ने नाराजगी व्यक्त की है बल्कि विधानसभा प्रत्याशी हरीश बेमन ने भी कहा कि स्थानीय प्रतिभाओं को मौका देना थी। लेकिन अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते जिले की प्रतिभाओं को नजरअंदाज किया गया है। हरीश बेमन ने कहा कि पचमढ़ी उत्सव के आयोजक प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।