राष्ट्रीय
31-Dec-2020

कुंडली बॉर्डर पर किसानों का धरना अभी जारी रहेगा। सरकार से बातचीत के बाद उम्मीद थी कि किसान नया साल अपने घरों में मनाएंगे लेकिन बातचीत पूरी तरह सफल नहीं हो सकी। हालांकि बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा है और दो कानूनों को सरकार ने रद्द करने का भरोसा दिया है। इसे उम्मीद के रूप में देखते हुए किसानों ने भी कदम आगे बढ़ाया है। किसानों की तरफ से 31 दिसंबर को होने वाली ट्रैक्टर रैली स्थगित कर दी गई है। 31 दिसंबर यानि आज रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी पास दिखाने पर ही वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। नए वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाले जश्न को देखते हुए पूरी दिल्ली में ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। अगले महीने 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना महामारी के चलते काफी बदलाव दिखेंगे। पिछले साल की तुलना में इस बार परेड में शामिल मार्चिंग दस्तों की संख्या कम होगी। वहीं, परेड की दूरी कम होने के साथ ही दर्शकों की संख्या भी सीमित होगी। इल बार 25 हजार दर्शक ही परेड देख पाएंगे, जबकि आमतौर पर यह संख्या एक लाख के करीब होती है। मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं ने दिल्ली में ठंड के टॉर्चर को बढ़ा दिया है। अब लोगों के नए साल का जश्न हाड़ कंपा देने वाली ठंड के साथ मनेगा। मौसम विभाग ने साल के अंतिम दिन यानी आज न्यूनतम पारा तीन डिग्री तक पहुंचने की संभावना व्यक्त की है। देश में हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही है लेकिन सरकार का यह भी कहना है कि इसकी वजह से लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है। मंगलवार को देश में लगातार 33वें दिन संक्रमित से ज्यादा मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बुधवार को देश भर में 20,549 कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 26,572 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग में अब परेशानी नहीं होगी। इसके लिए नई वेबसाइट तैयार की है। एक मिनट में इस वेबसाइट से दस हजार यात्रा टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी। फिलहाल एक मिनट में 7500 टिकट की बुकिंग होती है। समूचा देश जहां कोरोनावायरस से जूझ रहा है, वहीं झालावाड़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। राड़ी के बालाजी मंदिर परिसर में बर्ड फ्लू से कई कौओं की मौत हो गई। जिला कलेक्टर एन. गोहाएन ने प्रभावित इलाके में जीरो मोबिलिटी लागू कर सभी पोल्ट्री फार्म में जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने एक त्वरित कार्रवाई बल का भी गठन किया है। मंदिर परिसर में 25 दिसंबर को अचानक कौओं की असामान्य मौतें हुईं। भारत में 2,300 से अधिक श्वान और 1,415 घोड़े पुलिस को सेवा दे रहे हैं। इस मामले में गुजरात पहले पायदान पर है। इसके बाद उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र का नंबर है। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा जारी एक जनवरी, 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार गुजरात पुलिस में सर्वाधिक घोड़े और ऊंट हैं। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति लंबे समय से राज्यों के एक हजार के करीब मतदाताओं की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी है जो नए अध्यक्ष को चुनेंगे। चुनाव कब तक हो जाएंगे ये जवाब अभी तक चुनाव समिति के पास नहीं है, बस चुनाव प्रक्रिया चल रही है। जबकि राहुल गांधी के विदेश से लौटने पर ही साफ होगा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा। पाकिस्तान अधिकृत क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के करीब मौजूद आतंकियों को उनके आकाओं ने कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों से घुसपैठ कर कश्मीर घाटी पहुंचने के नए निर्देश जारी किए हैं। इससे जिले के बालाकोट क्षेत्र में आने वाले दिनों में आतंकी घुसपैठ की कोशिशें हो सकती हैं।


खबरें और भी हैं