क्षेत्रीय
सीहोर के पास ग्राम मूंडला में पार्वती नदी में नहाने गई 5 युवतियां डूबी। एक युवती को बचा लिया गया। एक कि मौत और 3 अभी भी लापता हैं। घटना सीहोर के मंडी थाना अंतर्गत की मृतक को जिला अस्पताल लाया गया है। घटना कि जानकारी मिलते ही सीहोर पुलिस कप्तान एसएस चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव भी मौके पर पहुंचे बताया जा रहा है की पांचो युवतियां नदी में नहाने गई थी जो नदी के तेज बहाव में आने से डूब गई ,जिसमे से एक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वही दूसरी युवती की मौत हो गई, तीसरी अभी भी लापता है। जिसको गोताखोरों की मदद से तालाश जा रहा है।