मनोरंजन
27-Apr-2023

एआर रहमान ने पत्नी को सरेआम टोका बोले हिंदी में बात मत करो वीडियो हो रहा वायरल एआर रहमान ने पत्नी को सरेआम टोका! बोले हिंदी में बात मत करो वीडियो हो रहा वायरल बोले हिंदी में बात मत करो वीडियो हो रहा वायरल ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दरअसल यह वीडियो एक पब्लिक इवेंट के दौरान का है. पोन्नियिन सेलवन 2 के म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान स्टेज पर अवॉर्ड रिसीव करने अपनी पत्नी के साथ आते हैं और स्पीच देते हैं. ए आर रहमान तमिल भाषा में बोलते हैं कि सायरा उनके इंटरव्यू दोबारा देखती हैं जिससे वह उन्हें उनकी गलती नोटिस करके बता सकें. इसके बाद रहमान अपनी पत्नी को माइक दे देते हैं और उनसे कहते हैं कि वह हिंदी में नहीं तमिल में बात करें. सायरा रहमान की यह बात सुनकर थोड़ा एम्बैरेस महसूस करने लगती हैं. वहीं वहां मौजूद ऑडियन्स जोर से ठहाके लगाती है. सायरा कहती हैं कि उनकी तमिल भाषा अच्छी नहीं है इसलिए वह अब इंग्लिश में बात करेंगी. पिता मिथुन चक्रवर्ती का स्ट्रगल यादकर इमोशनल हुए नमाशी: मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती जल्द ही फिल्म बैड बॉय से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस बीच मीडिया को दिए इंटरव्यू में नमाशी ने अपने पिता के स्ट्रगल के दिनों को याद किया। नमाशी ने बताया कि उनके पिता ने जिस तरह की जिंदगी जी वो वैसी जिंदगी कभी नहीं जी सकते। नमाशी ने बताया कि उन्हें महसूस होता है कि उनके पिता मिथुन ‘जीरो से हीरो’ बनने का परफेक्ट उदाहरण हैं। फंसी मलाइका अरोड़ा बोलीं- प्लीज धक्का मत मारो मलाइका अरोड़ा इन दिनों दुबई में है। हाल ही में उन्होंने वहां एक इवेंट में शिरकत की।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।वीडियो में मलाइका फैंस के बीच घिरी हुई नजर आ रही हैं। इसी दौरान कुछ महिलाएं उनके साथ सेल्फी ले रही थीं। आस-पास और भीड़ इक्कठा होने लगी। बॉडीगार्ड्स ने उन्हें चारों तरफ से घेर हुआ है। इस दौरान वह काफी अनकम्फर्टेबल दिख रही हैं। एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं सामंथा साउथ सिनेमा की लीडिंग एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का दसवीं का रिपोर्ट कार्ड वायरल हो रहा है। उनका रिपोर्ट कार्ड देखने के बाद कहा जा सकता है कि एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी सामंथा काफी अव्वल रही हैं। सामंथा ने अपने सोशल मीडिया पर इस रिपोर्ट कार्ड को शेयर भी किया है।


खबरें और भी हैं