व्यापार
20-Feb-2021

सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बैंकों में लॉकर्स के मैनेजमेंट को लेकर छह महीने के अंदर रेगुलेशंस बनाने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि बैंक लॉकर सर्विस के मामले में ग्राहकों के प्रति जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते। लॉकर तोड़ने से पहले ग्राहक को इसकी जानकारी होनी चाहिए। जस्टिस एमएम शांतनगौडर और जस्टिस विनीत सरन की पीठ ने कहा कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक लेन-देन कई गुना बढ़ गया है। दुनियाभर में ऑटो उद्योग इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर बढ़ रहा है और भारत में भी कई निर्माता अपनी ईवी लाइनअप का लगातार विस्तार कर रहे हैं। हाल ही में हुंडई ने खुलासा किया कि कंपनी अगले चार सालों में भारतीय बाजार में 3200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसे पूंजी का इस्तेमाल कंपनी अपनी लाइनअप का विस्तार करने में करेगी, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि पूंजीगत खर्च बढ़ाकर देश को सबसे तेज विकास दर वाली बड़ी अर्थव्यवस्था का ताज फिर से हासिल करने में मदद करें, लेकिन देश के राज्यों की हालत इस योजना को फेल कर सकती है, क्योंकि इन राज्यों के पास पैसा नहीं है और वे पूंजीगत खर्च घटा रहे हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर और संपत्ति सृजन पर कुल सरकारी खर्च में देश के इन 28 राज्यों का करीब 60 फीसदी योगदान होता है। कृषि और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई दर में कुछ गिरावट आई है। जनवरी 2021 में यह घटकर कृषि मजदूरों के लिए 2.17 फीसदी और ग्रामीण मजदूरों के लिए 2.35 फीसदी रही। दाल, प्याज, आलू, फूल गोभी और बैगन की कीमत घटने के कारण महंगाई दर घटी है। दिसंबर 2020 में कृषि मजदूरों के लिए खुदरा महंगाई दर 3.25 फीसदी और ग्रामीण मजदूरों के लिए यह दर 3.34 फीसदी थी। सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट है। सोने की कीमतें 560 रुपए की गिरावट के साथ 46,130 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 46,690 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इस सप्ताह सोना 870 रुपए सस्ता हुआ है। इधर, चांदी 300 रुपए की गिरावट के साथ 68700 प्रति किलो पर पहुंच गई। भारती एयरटेल लगातार पांचवे महीने सबसे ज्यादा वायरलेस यूजर्स जोड़ने वाली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। दिसंबर में कंपनी ने 40.5 लाख वायरलेस सब्सक्राइबर जोड़े, जिसके साथ कंपनी का यूजरबेस 33.87 करोड़ हो गया है। इस बाद रिलायंस जियो है, जिसने 4,78,917 सब्सक्राइबर्स को जोड़ा और इसी के साथ कंपनी का यूजरबेस 40.877 करोड़ हो गया है।


खबरें और भी हैं