क्षेत्रीय
01-May-2023

1. महापौर और निगम अध्यक्ष ने चलाया ई-रिक्शा आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर ई-रिक्शा एसोसिएशन ने दिनभर निःशुल्क रिक्शा चलाने की पहल की। जिसको श्रमिक रामलाल यादव के साथ छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके और निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने हरी झंडी दिखाकर शहर वासियों की सेवा करने के लिए रवाना किया। जहाँ महापौर विक्रम अहके और निगम अध्यक्ष सोनू मागो का अलग अंदाज़ शहर वासियों को देखने मिला जिसमे वे खुद ई-रिक्शा चलाकर चौक-चौराहों से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुँचाते दिखे जिसे देख यात्रियों में ख़ुशी का माहौल था। 2. काली पट्टी बांधकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने किया विरोध 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में जा रहे हैं। प्रदेश संगठन के आह्वान पर आज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज किया। 3.पद्मश्री लीला सेमसन ने दी भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति कला संगम शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत महोत्सव समिति छिंदवाड़ा द्वारा 29 और 30 अप्रेल को कला संगम नृत्य महोत्सव. का आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज में किया गया । समिति के सचिव अमित डोले ने बताया कि कुमारी लीला सेमसन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष एवं शास्त्रीय कला संस्थान कलाक्षेत्र की निदेशक तथा संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष भी रही है। उनके द्वारा इस कार्यक्रम में शिरकत की गई तथा भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 4. कोतवाली पुलिस ने की वाहन चेकिंग:- कोतवाली पुलिस के द्वारा आज एसपी विनायक वर्मा के निर्देश पर कोतवाली थाना अंतर्गत दुपहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने चालानी कार्यवाही की। 5. अब शहर में चलेगी सूत्र सेवा की बसें:- नगर पालिक निगम के द्वारा 1 मई से सूत्र सेवा की बसों का संचालन शहर में प्रारंभ किया गया है। जिसमें सूत्र सेवा की बस कबाड़िया-मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंडएजिस कॉल सेंटर इमलीखेड़ा से चौखड़ा अजनिया से मानसरोवर काम्प्लेक्स बस स्टैंड तक संचालित की गई है। इन बसों में यात्रियों को ईटीवीएस मशीन के द्वारा टिकट दी जाएगी। 6. समलैंगिक कानून पर रोक की मांग संस्कृति रक्षा मंच के द्वारा आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। संस्कृति रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जो समलैंगिकता कानून बनाया जा रहा है उसे रोकने की मांग को लेकर यह ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम दिया गया हैं। 7. छिंदवाड़ा विधानसभा ग्रामीण कांग्रेस की बैठक स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में छिन्दवाड़ा विधानसभा ग्रामीण कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ ही संगठनात्मक विषयों पर चर्चा व उपस्थित पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार भी प्रगट किये साथ ही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिवसों में किसान] युवा] महिला] मजदूर सहित समाज के हर वर्ग के हित में आंदोलन चलाया जाऐगा। आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी छिन्दवाड़ा विधानसभा प्रभारी सुनील जायसवालजिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. 8.सोनपुर मे हुआ महाकाल पथ और नगर एकत्रीकरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा द्वारा नगर के सोनपुर बस्ती में महाकाल पथ संचलन और एकत्रीकरण का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के स्वयंसेवक शामिल हुए संचलन सोनपुर मल्टी ग्राउंड से प्रारम्भ हुआ. संचलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छिंदवाड़ा के विभाग संघचालक भजनलाल चोपड़े ने छिंदवाड़ा नगर मे कार्य विस्तार की दृष्टि से नगर मे कुछ कार्यकर्त्ताओ को विभिन्न दायित्व दिए।


खबरें और भी हैं