क्षेत्रीय
दशहरा के बाद बुधवार रात को राजधानी में भव्य चल समारोह निकला । जिसमें कई छोटी बडी झांकियों ने चल समारोह में हिस्सा लिया । यह चल समारोह परंपरागत तरीके से पुराने भोपाल के नादरा बस स्टैंड से शुरू हुआ । जो राजधानी के विभिन्न मार्गों से होता हुआ । अलग अलग विर्सजन घाटों तक पहुंचा । जहां नवरात्रि में नौ दिनों से विराजमान झांकियों का विर्सजन किया गया । चल समारोह में झांकियों के साथ कई धार्मिक और देशभक्ति मूवियों का प्रदर्शन भी किया गया । जो आकर्षण का केंद्र रहीं ।