क्षेत्रीय
29-Dec-2022

रीवा की गुढ़ नगर परिषद अध्यक्ष और BJP नेता अर्चना सिंह की अभद्रता का VIDEO सामने आया है। इसमें वे कंप्यूटर ऑपरेटर को थप्पड़ जड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। मौके पर मौजूद CMO के लिए कहती हैं कि इनकी क्या औकात है। ये वाकया 31 अक्टूबर के दिन गुढ़ नगर परिषद का ही बताया जा रहा है। जिसका वीडियो अब सामने आया है। अध्यक्ष ने अपनी सफाई में कहा है कि मैं कर्मचारी को डांट रही थी। वहां परिषद में CMO को बंधक बना लिया गया था। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लोधी समुदाय के एक कार्यक्रम में कहा कि लोधी समुदाय को बीजेपी को वोट देने के लिए नहीं कहूंगी. वो अपनी मर्जी से जिसे चाहे वोट दें. उमा भारती का यह बयान ऐसे समय आया है जब लोधी समुदाय के दिग्गज नेता प्रीतम सिंह लोधी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है 17 सितंबर के बाद से देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या भी काफी बढ़ी है और उम्मीद है कि जब चीते खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे तो देश में इकलौता कूनो नेशनल पार्क ही होगा जहां पर्यटक चीतों को देख सकेंगे. इसलिए पर्यटकों की संख्या नए रिकॉर्ड भी बना सकती है मध्यप्रदेश की रातों के साथ अब दिन भी सर्द हो गए हैं। ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 23 से 24 डिग्री तक पहुंच गया है। रात के पारे में भी गिरावट हुई है। गुरुवार सुबह ग्वालियर दतिया समेत 8 जिलों में कोहरा रहा। वहीं प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी की रात सबसे ठंडी रही। यहां रात का पारा 4.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं नौगांव में तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


खबरें और भी हैं