क्षेत्रीय
30-Dec-2019

1 कलेक्टर डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बैठक हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागढृे, जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक जीएलसाहू, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण तुरनकर, आदिवासी विकास विभाग के सहायक संचालक शिक्षा सीके दुबे तथा जिले के सभी कॉलेज और स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे । बैठक में महात्मा गांधी के छिन्दवाड़ा नगर में प्रथम प्रवास के शताब्दी कार्यक्रम के संबंध में आगामी दिनों में मुख्यमंत्री कमल नाथ के प्रस्तावित छिन्दवाडा प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता के संबंध में चर्चा की गई ।जबकि स्कूल स्तर पर आगामी 2 जनवरी और विकासखंड स्तर पर 4 जनवरी को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने तथा जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने का निर्णय भी लिया गया । 2 स्वच्छत सर्वेच्छण में छिंदवाड़ा को नंबर एक का तमगा दिलाने के लिए निगम कमिश्नर कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वह हर दिन खुद पैदल शहर का भ्रमण कर स्थिति की जानकारी लेरहे हैं। इसीक्रम में आज उन्होने लाल बाग क्षैत्र का भ्रमण किया वहीं अतिक्रमण करने वाली दुकानों पर जुर्माना भी लगाया। 3 भाजपा कार्यालय में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसानों की बैठक ली गई । बैठक में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सक्सेना,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोफली, जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर नगर निगम अध्यक्ष कांता सदारंग सहित सभी सदस्य उपस्थित थे । इस दौरान किसान मोर्चा ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापनभी सौंपा। 4 जिले के आबकारी और पुलिस के महकमे ने आज शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। पांढुर्ना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में धरपकड़ अभियान छेड़ते हुये 7 प्रकरण दर्ज कर 72 सौ किलो महुआ लाहन और 30 लीटर शराब बरामद की गयी। कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के निर्देश और सहायक आबकारी आयुक्त इंदर सिंह जामोद के मार्गदर्शन में आबकारी और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत सावजपानी, बेलगाँव और लांघा के शराब अड्डों पर छापा मारा। इस दौरान सावजपानी के जंगलों में दो अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखा 25 सौ किलो महुआ लाहन बरामद हुआ। 5 मानवीय संवेदना का जीता जागता उदाहरण बन कर छिंदवाड़ा कुसमेली कृषि उपज मंडी के व्यापारियों द्वारा मृतक हम्माल के परिजनों को 51 हजार रूप्ये की आर्थिक सहायता दी गई । दरअसल, शनिवार को कृषि उपज मंडी में हम्माली का काम करने वाले एक हम्माल लखन की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई थी । जिसके बाद मंडी में हंगामा मच गया था। सरकारी मदद की घोषणा तो की गई लेकिन इसके पहले ही मंडी के कर्मचारियों ने ₹10हजार एकत्र कर और छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला के नेतृत्व में 51 हजार रुपए जोड़कर हम्माल के परिजनों को प्रदान किए गए।


खबरें और भी हैं