मनोरंजन
15-Jul-2023

काजोल का किसने किया पीछा ? पुलिस को कंप्लेंट को लेकर बोली काजोल ने कहा कि सेलिब्रिटीज की लाइफ देखने में आसान होती एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस काजोल ने कहा कि सेलिब्रिटीज की लाइफ देखने में आसान होती है लेकिन असल जिंदगी में उन्हें भी काफी कुछ चीजों से डील करना पड़ता है। कहा जाता है कि फिल्मी सितारों की कभी कोई प्राइवेट लाइफ नहीं रहती। इसी वजह से उन्हें काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं। काजोल का कहना है कि एक बार दो फोटोग्राफर्स ने उनकी गाड़ी का पीछा किया था। उन्होंने काफी देर तक काजोल की कार का पीछा किया। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर किसी आम आदमी के साथ ऐसा होता तो वो पुलिस में चला गया होता। काजोल ने कहा कि चूंकि वो सेलिब्रिटी हैं इसलिए ऐसी घटनाओं का कंप्लेंट भी नहीं कर सकतीं तमन्ना ढोल- नगाड़े पर डांस करती हुई नजर आ रही तमन्ना भाटिया हाल ही में प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जी करदा में नजर आई थीं। सीरीज के प्रीमियर के एक महीने बाद भी इसे प्रशंसकों से प्यार और काफी सराहना मिल रही है। इसी बीच एक्ट्रेस इस सीरीज की सक्सेस का जश्न मनाने के लिए मुंबई के आर.डी. नेशनल कॉलेज पहुंचीं।इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें तमन्ना ढोल- नगाड़े पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बांद्रा में स्ट्रीट शॉपिंग करती दिखीं सारा अली खान सारा अली खान हेमशा अपने डाउन टू अर्थ नेचर को लेकर सुखियां बटोरती हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई स्थित बांद्रा में स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए देखा गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इसमें सारा अपनी एक दोस्त के साथ शॉपिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। मिशन इम्पॉसिबल 7 ने दो दिन में कमाए 21 करोड़ टॉम क्रूज स्टारर हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल- डेड रॉकिंग पार्ट 1’ ने बुधवार को देश में अच्छी ओपनिंग की थी। पहले दिन इस फिल्म ने 12.3 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में 25% की गिरावट देखने काे मिली।


खबरें और भी हैं