1 अल्पसंख्यक है इसलिए यह पीएम आवास योजना का पात्र नही है, और यह कहना है अमरवाड़ा जनपद के सोनपुर जागीर पंचायत के सचिव ,धनराज का। दरअसल जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए शिकायत कर्ता याकूब खान ने बताया कि उन्हें सचिंव धनराज ने अल्पसंख्यक का हवाला देते हुए पी एम आवास योजना से अपात्र कर दिया। जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले को गंम्भीरता से लेते हुए अधिकरियो को जल्द निराकरण करने के निर्देश भी जारी कर दिये 2 छिन्दवाडा से हावड़ा के मध्य आज सुबह 5 बजे किसान स्पेशल ट्रेन को मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग सिंह ने हरी झंडी दिखाई। यह तीव्रगामी रेल मध्यवर्ती स्टेशनों में केवल फल सब्जी लोडिंग-अनलोडिंग के लिए रुकेगी ।किसान रेल को छिन्दवाडा से पहले ट्रिप में ही 43 टन माल लदान हुआ। इस दौरान वरिष्ठ अनुभाग अभियंता कैरेज एवं वैगन विनय तिवारी सहित रेलवे जोनल सदस्य सत्येन्द्र ठाकुर, स्टेशन प्रबंधक संतोष श्रीवास, वाणिज्य निरीक्षक अजीत कुमार एवं गणवीर, राजू निरापुरे, संजय डोंगरे,जी सी सोरेन,आशीष अल्ढक, जे पी उइके,बी एन नंदनकर,महेश पाल,रेलवे यूनियन सचिव राज किशोर तिवारी तथा दर्जनों रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे। ट्रेन का प्रचलन लोको पायलट बंडू पाटिल एवं परिचालक व्ही के सिंह द्वारा किया गया। 3 युवा कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश चौहान के प्रयासो एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के ब्लाक मंत्री उज्जवल राउत के नेतृत्व मे सेना के सैकडो सदस्यो ने सांसद नकुलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी, के समक्ष कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय हिंदू सेना से सैकडो की संख्या मे युंका मे शामिल होने वाले सदस्यो मे राजू, मनोज, राजकुमार, सुभाष, तरूण मोहरे, धीरजसिरके, अनुरागमालवी व अंकित चरपे प्रमुख है। 4 कोरोना संक्रमितो की संख्या फिर बढ़ना शुरू हो चुकीं है, जिसके कारण कल तक आईसोलेशन में भर्ती 60 मरीजो की संख्या अब 70 हो चुकी है । बुधवार को 13 पॉजीटीव मिलने के बाद कुल संख्या 1834 से बढ़कर 1847 हो चुकी है। आज किसी की मौत नही होने से राहत है , जबकि 316 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी लंबित है । 5 आज हिन्दू जागरण मंच के द्वारा फव्वारा चौक पर अलगाववादी नेता और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की देशद्रोही भाषा एवं तिरंगा की अवमानना के विरोध में पुतला दहन कर आक्रोश जताया ।पुतला दहन के दौरान हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष चीकू पाल, क्षेत्राध्याक्ष आदर्श साहू, महामंत्री शिवराम सातनकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 6 नागपुर छिंदवाड़ा नेशनल हाइवे में बने उमरानाला नदी के पुल में ग्राम उमरानाला के नाका-मोहल्ला निवासी सरजेराव पवार ने आत्महत्या करने के प्रयास से पुल के ऊपर से नीचे नदी में छलांग लगा दी लेकिन उसी समय मौजूद ग्राम उमरानाला निवासी पट्टू ने उन्हें पानी में बचाने का प्रयास किया जिसमे दोनों ही जख्मी हो गए। दोनो का अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।मोहखेड़ थाना प्रभारी के.के. त्रिवेदी एवं उमरानाला चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बघेल मौके पर पहुँच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 7 शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी प्रोफेसर श्याम सुंदर चांडक के निधन पर आज मंडी परिसर में छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ द्वारा दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पण कर एवं 2 मिनट का मौन धारण से श्रधांजलि दी गयी। उसके उपरांत नीलामी कार्य प्रारंभ किया गया । उक्त सभा में मुख्य रूप से दिवंगत आत्मा के परिजन प्रदीप भूतड़ा (नागपुर) , संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला , नीरज पाटनी, आशुतोष डागा, संजय जैन,मंडी सचिव शिवदयाल अहीरवार तथा बड़ी संख्या में व्यापारी , किसान ,हमाल तथा मंडी कर्मचारी उपस्थित रहे। 8 बुधवार को ग्राम राजना तहसील पांढुरना में स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही साथ गहरा मिनरल डोलोमाइट खदान तह सौंसर स्थित खदान सहित सावांगा रेत खदान और परिवहन करते हुये वाहनों की भी जांच की गई। इस दौरानजांच दल-खनि निरीक्षक विवेकानंद यादव एवम स्वाती ठाकुर खनि सिपाही-पार्वती भारती उपस्थित रहे। बताया गया है कि सभी के दस्तावेज लिए गए है जिनकीं पड़ताल की जा रही है। 9 जिले के अमरवाड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर में ग्रामीण हितग्राही के खेत मे मेडबन्धान किये बिना ही 87000 की राशि आहरित कर ली जिसकी शिकायत ग्रामीण अजय इवनाती पिता हरिप्रसाद दिल्लू ने जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश से की है। 10 छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में आयोजित समीक्षा बैठक में पंचायत सामान्य निर्वाचन अंतर्गत मतदान केन्द्रों में पाई गई खामियों को ठीक क रने के निर्देश दिए गए। जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी ने आज समस्त उपयंत्री, सहायक विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारियों सहित सचिवों की बैठक लेते हुए सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा एवं जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों , पीएम आवास, खाद्यान्न पर्ची जनरेशन हेतु आधार सीडिंग, नाम जोडने-घटाने, मनरेगा योजना, जीकेआरए प्रकल्प स्वच्छ भारत मिशन सहित कई योजनाओं की जानकारी बैठक के दौरान ली। 11 ग्राम सुनारी मोहगांव में पैरालीगल वालेंटियर श्यामल राव के द्वारा ग्राम में चौपाल लगाकर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत योजना, अधिकार लोक उपयोगी सेवा, आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद समाधान केंद्र योजना, विवाद विहीन ग्राम योजना, महिला एवं बाल सुरक्षा योजना, जैसे कार्यो की विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं निःशुल्क विधिक सेवा की प्रचार प्रसार सामग्री भी बाटी गयी। 12 जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग छिंदवाड़ा की कार्यवाहक अध्यक्ष आम्रपाली नारनवरे की अगुआई में विधानसभा पांढुर्ना, तहसील मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम खैरवाड़ा में तथागत गौतम बुद्ध की प्रतिमा चुराने एवं बाबा साहब की प्रतिमा के साथ तोडफोड़ कर अवमानना को लेकर प्रदेश संयोजक शैलेन्द्र नारनवरे की उपस्थिति में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। 13 राष्ट्रीय ओजस्वनी परिषद द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर धर्म परिवर्तन के लिए युवती की हत्या के मामले में आरोपियों को पकड़ कर उन्है फांसी देने की मांग की है। 14 जुन्नारदेव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा वाहन दुकानों एवं घरों से कचरा एकत्रित कर सुबह शाम नगर के मुख्य मार्केट में एवं होटलों से कचरा एकत्रित कर रहे हैं द्य 15 जनपद पंचायत अंतर्गत थावरी कला में इस साल शरद पूर्णिमा मेला, अखाड़ा एवं दीपावली की पंचमी को लगने वाली मडई नहीं आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत थावरीकला ने उक्त निर्णय कोरोना से बचाव के लिए लिया है। जिसमें यदि कोई दुकानदार ग्राम में दुकान लेकर पहुंचता है तो उसके खिलाफ शासन के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। 16 राज्य शासन द्वारा सोमवार को दशहरा विजयदशमी पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के बाद अब जिला प्रशासन ने 26 अक्टूबर के अवकाश को निरस्त कर दिया । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा 26 अक्टूबर सोमवार को दुर्गा विसर्जन पर घोषित स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुये अब नए आदेश जारी करते हुए आगामी 16 नवंबर को भाई दूज पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि दो दिन बाद जारी हुए इस आदेश के बाद कर्मचारियो में असमंजस की स्थिति बनी हुई है 17 मोहखेड़ विकासखंड में नवागत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनोहर भलावी का मोहखेड़ अध्यापक संघ ने स्वागत किया,संगठन की ऒर से अरविंद भट्ट, ताराचंद भलावी,महेश भादे,मनोज कोलारे नरेश उदासी,वीके तुमराम ने स्वागत अभिनंदन कर अध्यापक संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए निवेदन किया