राष्ट्रीय
01-Dec-2021

11716 व्यापारियों ने की आत्महत्या, सरकार ने संसद में दी जानकारी कोरोना ने स्वास्थ्य के साथ-साथ अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर डाला है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में बताया कि 2020 में 11716 व्यापारियों ने आत्महत्या की. यह 2019 की तुलना में 29% ज्यादा है. यानी इस बात के पर्याप्त सबूत हैं कि 2020 यानी कोरोना काल में व्यापारियों ने कृषि सेक्टर से जुड़े लोगों से अधिक आर्थिक तनाव और संकट झेला है। सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा दिसंबर के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनि‍यों ने महंगाई का झटका दिया है। देश में बुधवार से कर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा हुआ है। पेट्रोलियम कंपनि‍यों के इस फैसले के बाद दिल्ली में 19 KG के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2101 रुपए हो गया है। पिछले महीने यह कीमत 2000.50 रुपए थी। नियम 193 के तहत शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया अलर्ट मोड पर है। भारत में हालांकि इसका कोई मामला नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से बताया गया कि देश में अब तक ओमिक्रॉन का एक भी मामला नहीं आया है। कोविड प्रबंधन और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर बुधवार को लोकसभा में नियम 193 के तहत शॉर्ट ड्यूरेशन चर्चा होगी। आतंक से जुड़ी वारदात में 40 नागरिकों की मौत जम्मू कश्मीर में इस साल 15 नवंबर तक आतंक से जुड़ी वारदात में 40 नागरिकों की मौत हुई, जबकि 72 घायल हुए। गृह राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले पांच साल के दौरान 348 सुरक्षाकर्मियों और 195 नागरिकों की जान गई थी। सिंधु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बड़ी बैठक किसान आंदोलन में फूट की खबरों के बीच आज दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर 40 किसान संगठनों की बड़ी बैठक है. किसानों की घर वापसी और MSP कमेटी के गठन के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. पंजाब के ज्यादातर किसान आंदोलन खत्म करने के पक्ष में हैं. 15 साल के छात्र ने की फायरिंग; 3 की मौत अमेरिका में मिशिगन के एक स्कूल में एक छात्र ने फायरिंग कर दी, जिसमें 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई और एक टीचर समेत 8 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मिशिगन के ऑक्सफोर्ड हाईस्कूल में यह घटना अमेरिकी समय के मुताबिक मंगलवार दोपहर को हुई। हमला करने वाला 15 साल का छात्र उसी स्कूल में पढ़ता था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। सीईओ बनते ही एक्शन में पराग अग्रावल पराग अग्रावल ट्विटर के नए सीईओ बनते ही एक्शन में आ गए हैं। निजी सूचना सुरक्षा नीति में मंगलवार को एक नया अपडेट किया है ताकि निजी व्यक्तियों की सहमति के बिना उनकी तस्वीरों या वीडियो को साझा करने की अनुमति किसी अन्य को नहीं दी जा सके। अभी तक कोई भी यूजर दूसरे यूजर के वीडियोज और फोटोज को बिना उसकी अनुमति भेज देते थे। फोटो और वीडियोज को लेकर कंपनी की ओर से लिए गए फैसले का मकसद उत्पीड़न विरोधी नीतियों को और मजबूत करना और महिला यूजर्स को सुरक्षित रखना।  मुंबई ने तोड़ा हार्दिक से रिश्ता IPL 2022 के लिए 8 टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। मुंबई इंडियंस ने जहां हार्दिक पंड्या को छोड़ दिया। वहीं, केएल राहुल ने पंजाब किंग्स से अपना नाता तोड़ लिया। सबसे हैरान करने वाला फैसला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खेमे से आया। टी-20 क्रिकेट के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद खान को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया।


खबरें और भी हैं