रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार पंकज भदौरिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं । सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ खबरें फैलाकर उन्हें गैंगस्टर बताया जा रहा है । इतना ही नहीं उनके खिलाफ षडयंत्र पूर्वक थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई । जब इस पूरे मामले की तहकीकात की गई तो पता चला कि यह एफ आई आर पत्रकार पंकज भदौरिया नहीं बल्कि उन्हीं के नाम के किसी अन्य व्यक्ति के खिला दर्ज हुई है । जबकि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पत्रकार पंकज भदौरिया के नाम से खबरें डाली है । इसके बाद पत्रकार पंकज भदौरिया ने पूरी घटना की एफआईआर कराते हुए साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई है । पत्रकार वार्ता के माध्यम से उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि उनके नाम से सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक खबरें फैलाई जा रही है जो एक बड़ा षड्यंत्र है ।