क्षेत्रीय
22-Jul-2023

प्रबंध संचालक ने किया स्कूलों का निरीक्षण स्कूल चले हम अभियान की सहभागिता के लिए राज्य प्रशासनिक अधिकारी को जिले आवंटित किए गएएम.पी.इंडस्ट्रियल कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक डॉ.नवनीत मोहन कोठारी ने जिले के मोहखेड़ विकासखंड के माध्यमिक शाला घोगरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में घोघरी विद्यालय की कक्षा 6 7 एवं 8 की डिजिटल क्लासेस देखकर वे खुश हुए तथा बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कार्य एवं जीरो स्पेस लाइब्रेरी से प्रभावित होकर माध्यमिक शाला घोघरी के शिक्षकों को उन्होंने प्रोत्साहित किया निरीक्षण में जिला पंचायत सीईओ पार्थ जयसवालजिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इडपाचे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. भाजपा ने नहीं किया विकास: कांग्रेस कांग्रेस कार्यालय में आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर षड्यंत्र पूर्वक शहर की फिजा को बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये सर्वप्रथम कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष ने सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा कि वे क्या हैं और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के बीच भी उसे स्वीकार कर रहे हैं। वार्ता को सम्बोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष कहते फिर रहे हैं कि उन्होंने छिन्दवाड़ा का विकास किया है उन्होंने विकास की योजनायें लाई किस योजना के लिये फंड लेकर आये हैं अमरवाड़ा विकासखण्ड के कहुआ गांव के स्कूल सहित अन्य स्कूल भवनों की जर्जर स्थिति का उल्लेख करते हुये सवाल उठाये नगर युवा मोर्चा ने किया अनोखे अंदाज में विरोध बीते दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू को लेकर विवादित बयान दिया गया था। जिसका विरोध भाजपा नगर युवा मोर्चा के द्वारा अनोखे अंदाज में किया जा रहा है. स्थानीय फव्वारा चौक में भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू मंडराह रवि मालवीय सहित अन्य युवाओं के द्वारा 2-2 कोड़ियों की माला पहन कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बयान का विरोध किया गया। इसके अलावा नगर युवा मोर्चा ने नागरिकों को भी 2 कोड़िया भेट की। शिक्षकों को मिल रहा प्रशिक्षण जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में विगत 5 दिनों से अंग्रेजी गणित और विज्ञान विषय आसान तकनीक से पढ़ाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 100 से अधिक शिक्षक यह प्रशिक्षण ले रहे हैं. निगम के कुछ वार्डो में कचरा गाड़ी खराब स्वच्छता मिशन के बीच निगम के कुछ वार्ड में कचरा गाड़ी खराब हो गई है जहां पर निगम के द्वारा अन्य कचरा गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है। उमस से लोगों को मिली राहत शहर में शनिवार को दिन में जहाँ उमस रही दोपहर के बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक जिले में अभी तक 529 मिमी औसत वर्षा हुई है जबकि तहसील वार देखें तो छिदंवाड़ा तहसील में अब 495.6 मोहखेड़ में 479.1 तामिया में 624 अमरवाड़ा में 538.6 चौरई में 396.4 हर्रई में 679.2 सौंसर में 459.1 पांढुर्णा में 381.6 बिछुआ में 355.4 परासिया में 724.8 जुन्नारदेव में 695 चांद में 446.1 और उमरेठ में 600.6 मिमी पानी गिर चुका है। क़त्ल खाने जा रहा गौवंश से भरा ट्रक पकड़ाया नरसिंहपुर मार्ग से महाराष्ट्र के रास्ते कत्लखाने जा रहा गोवंश से भरा एक ट्रक राष्ट्रीय हिंदू सेना के द्वारा पकड़ा गया। जिसमें ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा ट्रक से 34 गोवंश को बाहर निकाला गया जिन्हें गौशाला भेजा गया है। इसमें राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र राजपूत राष्ट्रीय हिंदू सेना छात्र परिषद जिला अध्यक्ष विजय गोली आकाश ठाकुर अजय विश्वकर्मा सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा अखंड रामायण पाठ कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित श्री पिपलेश्वर हनुमान मंदिर में सावन के पवित्र माह में मंदिर समिति के द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है. जिस के समापन के बाद भंडारे का आयोजन होगा। समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आयोजन में उपस्थित होने की अपील की है. निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में पुरस्कार समारोह खजरी रोड स्थित निर्मला इंग्लिश मीडियम में आज पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतिस्पर्धा और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विनायक वर्मा के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसपी ने विद्यार्थियों से चर्चा करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन और स्टाफ मौजूद था।


खबरें और भी हैं