क्षेत्रीय
11-Aug-2023

कैलाश विजयवर्गीय बोले: कमलनाथ के पास जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय आज छिंदवाड़ा के सौसर और परासिया विधानसभा में कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने छिंदवाड़ा शहर में पत्रकारों से चर्चा की। जब उनसे सवाल पूछा गया कि भाजपा लोकसभा चुनाव छिंदवाड़ा में जीत नहीं पाती है तो इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ सशक्त नेता है। उनके पास बाहुबल और धनबल दोनों हैं। कमलनाथ के पास जनता को मोहने का मोहिनी मंत्र है। लेकिन उनका अब यह तिलिस्म जरूर टूटेगा। उन्होंने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि यदि पार्टी का आदेश होगा तो छिंदवाड़ा से चुनाव जरूर लाऊंगा और जीतकर दिखाऊंगा। अटल आरक्षक कोचिंग पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के छिंदवाड़ा आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित वरिष्ठ नेताओं ने भव्य स्वागत किया । इसके पश्चात् भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू के मार्गदर्शन पर भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संचालित हो रही निःशुल्क अटल आरक्षक कोचिंग समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी शामिल हुए। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं दी। विधानसभा चुनाव में चेहरा बदलने के लगे नारे परासिया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में गुटबाजी उभरकर सामने आई।भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सामने बड़ी संख्या में भाजपा के कुछ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा विधानसभा चुनाव में भाजपा विधायक पद प्रत्याशी का चेहरा बदलने की मांग की गई। इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे भी लगाए। नागपुर से शहडोल के बीच चलेगी नई ट्रेन छिंदवाड़ा में नागपुर से शहडोल की मध्य नई साप्ताहिक रेल सेवा (11201-11202) के परिचालन की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।यह ट्रेन नागपुर से सौसर-छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर-जबलपुर-कटनी साऊथ-उमरिया से शहडोल के मध्य परिचालित की जाएगी। मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने दिया ज्ञापन मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य शासन को ज्ञापन सौंपा। अंकेक्षण महासंघ ने दिया सीएम के नाम ज्ञापन मध्य प्रदेश सामाजिक अंकेक्षण महासंघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि 6000 अंकेक्षण कर्ताओ कों शासन के द्वारा अचानक पद से हटा दिया गया है। इससे उनके परिवार के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है। जनपद पंचायत में सामान्य सभा की बैठक जनपद पंचायत सभाकक्ष में आज सामान्य सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्षसहित जनपद सीईओ और सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आज कलेक्टर मनोज पुष्प के द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। जिसमें राजस्व संबंधी प्रकरणों की कलेक्टर ने समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


खबरें और भी हैं